मध्य प्रदेश: में एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, भोपाल में आईपीएस मीट वाटर स्पोर्ट्स इवेंट के दौरान बड़ी झील में नाव पलट गई। इस नाव में कई भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी भी मौजूद थे। हालांकि बाद में आईपीएस अधिकारियों सहित 8 लोगों को बचा लिया गया।
इससे पहले भी भोपाल के छोटे तालाब में 2019 के सितंबर में नाव हादसा हो चुका है। खटलापुरा घाट पर अनंत चतुर्दशी के दिन गणेश प्रतिमा के विसर्जन के दौरान नाव पलट गई थी। उसमें सवार 11 युवकों की मौत हो गई थी. सभी प्रतिमा विसर्जन के लिए गए थे। दो नाव को जोड़कर उसमें गणेश की विशाल प्रतिमा रखी गई थी और क्षमता से ज़्यादा लड़के उसमें सवार थे। विसर्जन के दौरान नावों का संतुलन बिगड़ा और 11 लड़के पानी में डूब गए थे।