छतीसगढ़ में भी सरकारी स्तर पर हायर सेकण्डरी अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने की तैयारी तेज

0
65

रायपुर – दिल्ली में दोबारा चुनकर आई केजरीवाल सरकार की जीत के पीछे सरकारी स्कूल में बेहतरीन शिक्षा की योजना को माना जाता है ! उसी दिल्ली मॉडल की तर्ज पर अब छत्तीसगढ़ में भी सरकारी स्तर पर हायर सेकण्डरी अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने की तैयारी तेज हो गई है ! Rashtrabodh.com को मिली जानकारी के अनुसार इस बहरीन योजना के लिए शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ.आलोक शुक्ला ने सभी जिले के कलेक्टर/डीईओ को इस आशय का आदेश भी जारी कर दिया है !

प्रथम प्रोजेक्ट में रायपुर और दुर्ग जिला 

प्रथम चरण में पहले प्रोजेक्ट के तहत रायपुर व दुर्ग जिले में इसकी शुरूआत की जाएगी ! आगामी शैक्षणिक सत्र शुरू होने के पहले पूरी तैयारियां कर ली जाएगी. जिले के 5 स्कूलों में शासकीय हायर सेकेण्डरी अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले जाने प्रस्ताव तैयार किया गया है. वहीं दूसरी ओर जिले के शासकीय स्कूलों के प्राचार्यों को अंग्रेजी स्कूलों की जिम्मेदारी दी जाएगी ! जिनकी पढ़ाई अंग्रेजी माध्यम स्कूलों से हुई है और वे फर्राटेदार अंग्रेजी बोलने में दक्ष है !

अप्रैल तक होगा चुनिन्दा शिक्षकों का चयन

हाई व हायर सेकण्डरी स्तर पर शिक्षकों की पदस्थापना के लिए जिले में पहले से पदस्थ ऐसे शिक्षकों की खोजबीन जारी है, जिन्होंने अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा प्राप्त की है. ऐसे शिक्षकों की सूची बनाकर साक्षात्कार लिया जाएगा. फिर परीक्षण कर शिक्षकों का चयन अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के लिए किया जा सकता है ! राष्ट्रबोध डॉट कॉम को शिक्षा विभाग से जुड़े सूत्रों ने बताया कि,शिक्षकों की चयन प्रक्रिया अप्रैल माह के अंत कर पूरी कर ली जाएगी !

हर जिले में एक मॉडल स्कूल

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार सभी बड़े शहरों में अंग्रेजी माध्यम के उत्कृष्ट स्कूल आगामी शिक्षा सत्र से प्रारंभ किए जाएंगे ! इसके लिए प्रत्येक जिले में कम से कम एक ऐसा स्कूल तो खुलेंगे ही, इन स्कूलों के लिए नवीन भवन का निर्माण नहीं किया जाएगा बल्कि वर्तमान में संचालित स्कूलों के भवन में ही अंग्रेजी माध्यम के स्कूल संचालित किए जाएंगे ! इन स्कूलों में कक्षा पहली से बारहवीं तक की कक्षाएं एक साथ प्रारंभ की जाएगी !

शानदार होगी फर्नीचर व्यवस्था

प्रमुख सचिव ने निर्देशित किया है कि अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों की कक्षाओं में बेहतर क्वालिटी के फर्नीचर लगाए जाएंगे. प्रयोगशालाओं के लिए भी सभी जरूरी उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे. पुस्तकालय में भी बेहतर क्वालिटी के शेल्फव फर्नीचर होंगे. सभी विषयों की अंग्रेजी माध्यमका पुस्तक वहां उपलब्ध होगी. पुस्तकालय के साथ एक रीडिंग रूम होगा और उसमें अंग्रेजी के अखबार व मेग्जीन रखे जाएंगे !