सुरक्षा बलों ने जताया गाँव मे आतंकी होने का शक, सील किया गाँव

0
73

श्रीनगर। जम्मू और कश्मीर के पुलवामा में रविवार को सुरक्षाबलों ने खुफिया सूचना के आधार पर सघन सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों को यहां एक गांव में कुछ आतंकियों के छिपे होने का संदेह है। इसके बाद घर-घर तलाशी ली जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुरक्षाबलों को दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले के मुर्रन गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में गुप्त सूचना मिली। इसके बाद इलाके को सील कर तलाशी अभियान शुरू किया गया। फिलहाल कितने आतंकी छिपे है, इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है। बताया जा रहा है कि डोर टू डोर तलाशी अभियान में सेना, राज्य पुलिस और एसओजी के जवान शामिल है। मुर्रन गांव के अंदर और बाहर जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया गया है। हर स्थिति से निपटने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाबलों को मंगाया गया है।