महाशिवरात्रि के पर्व पर मुख्यमंत्री कमलनाथ करेंगे प्राचीन मंदिर पातालेश्वर धाम में पूजा अर्चना

0
125

छिंदवाड़ा। प्राचीन मंदिर पातालेश्वर धाम में महाशिव रात्रि पर मुख्यमंत्री कमलनाथ विशेष रूप से पूजा अर्चना के लिए आएंंगे। उनके साथ छिन्दवाड़ा के सांसद नकुलनाथ भी उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना सहित अनेक वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे। बता दें कि मुख्यमंत्री कमलनाथ की ओर से छिंदवाड़ा को विकास का मॉडल बनाया जा रहा है। उसमें एक और सुंदरता का प्रतीक पातालेश्वर धाम मंदिर होगा। बता दें कि चुनाव के समय कमलनाथ की पत्नी अलकानाथ ने इस मंदिर में पूजा अर्चना की थीं।