तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन का बयान कहा- कश्मीर के मामले में भारत टांग न अड़ाये

0
115

नई दिल्ली। भारत ने तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन को शनिवार को आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करने की नसीहत दी। दरअसल, पाकिस्तान दौरे पर पहुंचे तुर्की के राष्ट्रपति ने एक बार फिर भारत के खिलाफ जहर उगला। उन्होंने कश्मीर के मामले में टांग अड़ाते हुए कहा कि तुर्की के लिए भी कश्मीर उतना ही अहमियत रखता है जितना पाकिस्तान के लिए। इस पर विदेश मंत्रालय ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि तुर्की के राष्ट्रपति की ओर से दिए गए सभी संदर्भों को भारत खारिज करता है। साथ ही मंत्रालय ने कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है, जो उससे कभी अलग नहीं हो सकता। मंत्रालय ने तैयब एर्दोआन को नसीहत देते हुए कहा कि वे हमारे आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप ना करें।