नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने भावी भारत दौरे की तसदीक कर दी है और साथ ही इस बात के संकेत दिए है कि उनकी यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच एक कारोबारी समझौता भी हो सकता है। कारोबारी समझौते को लेकर ट्रंप ने जो बयान दिया है उसी से साफ हो जाता है कि दोनों पक्ष अभी तक अपने अपने हितों को लेकर अडिग है।राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दिए संकेत, फायदा होने पर ही करेंगे समझौता।
ट्रंप ने कहा है कि अगर हमारे हितों के मुताबिक होगा तो हम समझौता करेंगे। भारत के अधिकारियों के मुताबिक भी दोनों देशों के प्रतिनिधियों के बीच बात तो हो रही है, लेकिन समझौता होने को लेकर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता।मंगलवार को अमेरिका और भारत की सरकार की तरफ से राष्ट्रपति ट्रंप के नई दिल्ली व अहमदाबाद आने का ऐलान किया गया था। बुधवार को राष्ट्रपति ट्रंप ने इस जानकारी को पुख्ता किया और कहा कि वह भारत जाने को उत्सुक हैं। उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए अहमदाबाद में अपने कार्यक्रम के बारे में भी संक्षिप्त जानकारी दी। अहमदाबाद में वह मोदी के साथ मिल कर विश्व के सबसे बड़े स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे।