मोदी को पीएम बनाने विजय लक्ष्य यात्रा निकालेगी भाजयुमो

0
115

रायपुर। लोकसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने के लिए केंद्रीय नेतृत्व से आये 14 कार्यक्रमो को कार्यान्वित करने के लिए के भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर रायपुर में सम्पन्न हुई। बैठक में पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडीस जी को श्रध्दांजलि दी गई। बैठक को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा है कि नरेंद्र मोदी जी के 5 वर्षों के विकास उन्मुख कार्यों को लेकर जनता तक जाना है व 2019 में छत्तीसगढ़ में विजय पताका फहराना है। भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि विभिन्न कार्य जैसे युवा संसद, कमल युवा महोत्सव ,पहला वोट मोदी को आदि संपर्क अभियान के जरिए संगठन में युवाओं को जोड़ा जाना चाहिए। भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष विजय शर्मा ने प्रदेश के सभी 11 लोकसभा से होकर गुजरने वाली विजय लक्ष्य 2019 यात्रा का प्रारूप प्रस्तुत करते हुए कहा कि युवा मोर्चा अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए संकल्पित है। प्रदेश सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ का राजनीतिक माहौल खराब कर युवाओं को डराने का जो प्रयास किया जा रहा है उससे युवा मोर्चा डटकर मुकाबला करेगी। बैठक में विभिन्न कार्यक्रमों के प्रभारी तय किए गए। बैठक में युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष वेदराम जांगड़े, युवा मोर्चा प्रदेश मीडिया प्रभारी अनुराग अग्रवाल, सुनीता मानिकपुरी, विश्वविजय तोमर, सुनील चौधरी, जयप्रकाश यादव, मनोज चौधरी, पवन केसरवानी, विजय जयसिंघानी, चेतन हिन्दुजा व युवामोर्चा के पदाधिकारी मौजूद थे। जिन्हें दायित्व सौंपा गया उनमें नेशन विद नमो वॉलेटियर नेटवर्क कमल गर्ग, युवा आईकान नेटवर्क जयंत मिंज, केम्पस अम्बेसडर नेटवर्क दीपक बैस, पहला वोट मोदी को संकल्प अभियान विक्रांत सिंह, आॅनलाईन प्रतियोगिता एवं अभियान जयप्रकाश यादव, नेशन विद नमो लेखक सम्मेलन, संतोष दास, युवा संसद गोपाल सामंतो, कमल कप खेल प्रतियोगिता और कमल संदेश बाईक रैली संजु नारायण सिंह ठाकुर, कमल युवा महोत्सव टेकेश्वर जैन, नुक्कड़ नाटक सुनील चौधरी, विजय लक्ष्य युवा सम्मेलन के प्रभारी प्रबल प्रताप सिंह बनाये गये हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here