खेल मंत्री ने कैनो स्प्रिंट स्पर्धा के विजेता खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत

72
786

रायपुर। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल ने बुधवार को यहां राजधानी रायपुर में स्थित बूढ़ा तालाब में आयोजित दो दिवसीय 12वीं स्टेट कैनो स्प्रिंट चैम्पियनशीप के समापन समारोह में कैनो स्प्रिंट के विभिन्न इवेंट के विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए। इस अवसर पर खेल मंत्री उमेश पटेल ने कहा कि प्रदेश के खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन हेतु संसाधनों और सुविधाओं की उपलब्धता पर विशेष फोकस किया जा रहा है, जिससे खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिता में पदक प्राप्त करें। जीत-हार खेल का हिस्सा है, परन्तु खेलना स्वस्थ्य शरीर के लिए आवश्यक है। प्रतियोगिता में पदक प्राप्त करने वाले सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं। राज्य स्तरीय कैनो स्प्रिंट प्रतियोगिता में आठ जिलों के खिलाड़ियों ने भागीदारी की थी, जिसमें रायपुर के खिलाड़ियों ने सभी इवेंटों में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता के विजेताओं को फरवरी माह में नई दिल्ली में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल होने का अवसर मिलेगा। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ कायकिंग एण्ड कैनोइंग एसोसिएशन के सदस्य एवं खिलाड़ी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here