जगदलपुर। चित्रकोट उप चुनाव में प्रचार के लिये पहुंचे प्रदेश के आबकारी व उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने शुक्रवार को बड़ा बयान दिया है, उन्होंने झीरम घटना को लेकर खुद के साथ-साथ पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और तत्कालीन पुलिस अधिकारियों के नार्को टेस्ट कराने की बात कही हैं। दरभा विकासखंड के ग्राम छिंदवाड़ा में शुक्रवार को आयोजित चुनावी सभा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और सांसद दीपक बैज की उपस्थिति में लोगों को संबोधित करते हुए लखमा ने कहा कि 2013 में घटित झीरम घटना की जांच अब नार्को टेस्ट के जरिए की जाए, उन्होंने नार्को टेस्ट में उन्होंने खुद के साथ पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह सहित पूर्व गृह मंत्री, पूर्व डीजीपी, गुप्तचर विभाग के अधिकारी मुकेश गुप्ता के साथ-साथ उस समय बस्तर में तैनात पुलिस के तमाम अधिकारियों की नार्कों टेस्ट की बात कही है, उन्होंने कहा कि इससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा, इससे घटना के पीछे किसका हाथ था, स्पष्ट हो जाएगा। बता दें कि वर्ष 2013 में हुए झीरम में माओवादियों ने तत्कालीन पीसीसी अध्यक्ष नन्द कुमार पटेल सहित कांग्रेस के बड़े नेता महेंद्र कर्मा सहित कई नेताओं और पुलिस के अधिकारियों की हत्या कर दी गई थी। इसे कांग्रेस ने इसे राजनैतिक हत्या करार दिया था, इसी मुद्दे पर बस्तर के कद्दावर नेता और भूपेश सरकार में आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने बड़ा बयान दिया हैं।