सेम्हरढाप मे श्री मद् भागवत अमर कथा कार्यक्रम का आयोजन-कथा व्यास आचार्य सनातन चैतन्य जी महाराज अंबाला हरियाणा वाले

0
740

गरियाबंद:-ग्राम सेम्हरढाप मे समस्त ग्रामवासी व पडौती परिवार के सौजन्य से श्रीमद् भागवत सप्ताह अमर कथा ज्ञान यज्ञ कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जा रहा हैं|उक्त जानकारी ग्राम के सदानंद ध्रुव से जानकारी देते हुए बताया की कथा कार्यक्रम 3 मार्च से 11मार्च तक चलेगी कथा प्रात:10 बजे से 1 बजे तक तथा अपरान्ह 2.30 बजे से 5 बजे तक चला करेगी|


कथा व्यास आचार्य सनातन चैतन्य जी महाराज अंबाला हरियाणा वाले अपने श्रीमुख से संगीतमय भागवत कथा का रस पायन करायेंगे| भागवत मूलपाठ पारायण श्री पं नंदकुमार वैष्णव डोंगरगढ़ करेंगे|खैरागढ़ संगीत विश्व विद्यालय से

संगीतशिक्षा प्राप्त श्री दुर्गेश देवांगन मण्डली कथा दरमियान अपने भजन संगीत से संगत को निहाल करेंगे|इस अवसर पर श्रीराम कथा वाचक महंत गुरु मिलन दास जी महाराज सहारनपुर उत्तरप्रदेश,साध्वी रमा शास्त्री जी महाराज अंबाला व साध्वी कोमल महाराज अंबाला भी पधार कर सतसंग लाभ करायेंगे|कथा आयोजक समिति ने भक्तों से अपील करते हुए कहा है की कथा रसिक अधिकाधिक संख्या मे पधार कर कथा श्रवण का लाभ उठाएं|