यात्रियों की सुरक्षा के लिए रायपुर स्टेशन पर इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी सिस्टम लगाया गया

0
68

रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के रायपुर स्टेशन पर प्रतिदिन लगभग 70 हजार के आसपास यात्री आवागमन करते हैं, जिनकी सुरक्षा रायपुर रेल मंडल के लिए सर्वोपरि है यात्रियों की सुरक्षा के लिए रायपुर स्टेशन पर इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी सिस्टम लगाया गया है साथ ही दुर्गा पूजा दीपावली छठ पूजा दशहरा त्योहारों को देखते हुए त्योहारी सीजन में और यात्री संख्या में इजाफा होने की संभावना को देखते हुए यात्रियों की सुरक्षा के लिए ड्रोन द्वारा पूरे स्टेशन के चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी जा रही हैं। रेलवे प्लेटफार्म प्रवेश द्वार निकास द्वार अनारक्षित टिकट काउंटर पार्किंग एरिया में सभी संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी रखी जा रही हैं। रेलवे सुरक्षा बल द्वारा जहां एक और वर्दी में तैनात सुरक्षाकर्मी निगरानी रख रहे हैं, वहीं सिविल यूनिफॉर्म में भी संदिग्ध गतिविधि की निगरानी व्यक्तिगत रूप से की जा रही हैं, इसके साथ सुरक्षा के लिए सीसीटीवी के भी तमाम इंतजाम किया गया है कंट्रोल रूम में सतत निगरानी रखी जा रही है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को होने से रोका जा सके। रायपुर रेल मंडल ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा के दौरान सतर्क रहें अनजान व्यक्तियों से खाने पीने की चीजें ना खरीदें सहयात्री भी संदिग्ध हो सकते हैं। फुट ओवर ब्रिज पर चढ़ते उतरते समय सावधानी बरतें अपने सामान को लावारिस ना छोड़े, किसी भी लावारिस सामान के दिखने पर तुरंत रेलवे सुरक्षा बल हेल्पलाइन 182 या किसी भी रेलवे सुरक्षा बल कर्मचारी रेलवे कर्मचारियों को उससे अवगत कराएं। यात्रा के दौरान सुरक्षा से संबंधित किसी भी सहायता के लिए 182 हेल्पलाइन नंबर का उपयोग करें चिकित्सा साफ सफाई या अन्य यात्री सुविधाओं के लिए 138 नंबर का उपयोग करें अथवा सोशल मीडिया से भी रेलवे से ट्विटर फेसबुक के माध्यम से संपर्क किया जा सकता है, जिस पर मंडल के नियंत्रण कक्ष में निरंतर कर्मचारी सोशल मीडिया का अवलोकन करते रहते हैं एवं 182 रेलवे सुरक्षा बल हेल्पलाइन नंबर 138 यात्री सुविधाओं के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहता है. मंडल रेल प्रबंधक कौशल किशोर ने सभी यात्रियों को आगामी पर्वो की हार्दिक बधाई देते हुए सुरक्षित संरक्षित सुखद सफल यात्रा की कामना की हैं।