रायपुर। देशभर में नवरात्रि का पर्व पूरे श्रद्धा और विश्वास के साथ मनाया गया। नौ दिन तक चलने वाले इस महापर्व में मां दुर्गा के अलग-अलग रुपों की पूजा अर्चना की गई। बड़ी संख्या में श्रद्धालु नवरात्रि के मौके पर व्रत उपवास रखते हैं और अष्टमी-नवमी को हवन के पश्चात कन्या भोज कराया जाता है। नौ कन्याओं को देवी का रुप मानकर कुमकुम इत्यादि लगाकर उन्हें सात्विक भोजन कराया जाता है और उनका आशीर्वाद लेकर व्रत उपवास का परायण किया जाता है।