रायपुर। ट्रैफिक पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के नाम पर किए जा रहे अवैध वसूली को रोकने के लिए गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने बड़ा निर्णय लिया हैं। गृहमंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि अब चौक-चौराहों पर दोपहिया वाहनों की जांच डीएसपी स्तर के अफसर करेंगे इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब सड़कों पर वाहन चेकिंग के नाम पर जुर्माना नहीं वसूला जाएगा । गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने बताया कि अब सड़क पर वाहन चेकिंग के दौरान जुर्माना नहीं वसूला जाएगा, सड़क पर केवल चालान पर्ची ही वाहन चालकों को दी जाएगी, जिसके बाद लोगों को थाने में जाकर पटाना होगा जुर्माना, इसको लेकर एसपी कार्यलाय में विशेष कक्ष भी बनेगा ।