रमेश बैस का रायपुर एयरपोर्ट में बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया

0
62

रायपुर। त्रिपुरा के राज्यपाल बनने के बाद पहली बार रमेश बैस रायपुर पहुंचे हैं। एयरपोर्ट पर उनका बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने ढोल, नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया। इस दौरान उन्हें पर लेने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, पूर्व मंत्री राजेश मूणत, श्रीचन्द सुंदरानी, नारायण चंदेल समेत कई नेता और पदाधिकारी पहुंचे। नवनियुक्त राज्यपाल रमेश बैस ने कहा कि मैं हमेशा से ही कहता था कि पार्टी जो भी निर्देश देगी मैं उसका पालन करूंगा। मुझे त्रिपुरा का राज्यपाल बनाया गया है, मैं इस पद के अनुरूप अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन करूंगा। बुजुर्ग कहते हैं कि सब्र का फल मीठा होता है, आज लग रहा है यह गलत नहीं हैं।