छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री और राजस्व मंत्री की तस्वीर वाले आबादी पट्टे बटेंगे

0
157

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार राज्य के गरीबों को आबादी जमीन पर काबिज लोगों को पट्टे बांटने जा रही है, जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की तस्वीर होगी। आबादी पट्टे की छपाई का काम चालू कर दिया गया है। इससे पहले पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में भी तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह की फोटो वाले आबादी पट्टे बांटे गए थे। सूत्रों की माने तो पहले राज्य सरकार बिना फोटो वाले पट्टे बाटने की तैयारी में थी, लेकिन अब नए सिरे से आबादी पट्टे की छपाई के बाद पट्टे के वितरण का काम शुरू होगा. इस आबादी पट्टा के तहत शहरी और ग्रामीण परिवारों को उनकी आबादी जमीन का पट्टा निशुल्क दिया जा रहा है।प्रदेश में 46 लाख की आबादी को पट्टा बाटने का लक्ष्य है। सर्वेक्षण के बाद अब तक 11 लाख ग्रामीण परिवारों को आबादी पट्टा बंटा जा चुका है। एक लाख और ग्रामीण परिवारों को पट्टा बांटा जाना है। छपाई का काम पूरा होने के बाद आबादी पट्टे का वितरण किया जाएगा।