मुख्यमंत्री ने अब हरेली,तीज,कर्मा जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने के निर्देश दिए

0
75

रायपुर। सरकार ने हरेली, हरितालिका-तीज और कर्मा जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने के निर्देश दिए हैं। छत्तीसगढ़ राज्य में निवासरत जनमानस की भावनाओं को देखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य में मनाये जाने वाले पर्व हरितालिका (तीजा), हरेली एवं भक्त माता कर्मा जयंती पर पहले ऐच्छिक अवकाश घोषित था। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर अब इस पर्व पर सामान्य प्रशासन विभाग ने सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। उल्लेखनीय है कि इसके पहले विश्व आदिवासी दिवस और छठ-पूजा पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जा चुका है। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर छत्तीसगढ़ के इन तीन त्योहारों पर भी सार्वजनिक अवकाश घोषित किए जाने की मांग होने लगी थी।