शुजालपुर। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने गुरुवार को देवास संसदीय क्षेत्र के तहत सीहोर जिले के शुजालपुर में सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि अमेठी में कांग्रेस इतनी तिलमिलाई कि कांग्रेस की महामंत्री वोट पाने के लिए अमेठी में नमाज अदा करती थीं, वे अब महाकाल आई हैं। उन्होंने कहा कि अमेठी में कांग्रेस इतनी छटपटाई है कि कांग्रेस की सेना का सेनापति भागकर दूसरी सीट पर चला गया है। राहुल गांधी अपनी आमसभा में प्रधानमंत्री को अपशब्द कहते हैं और उन्हीं शब्दों के लिए सुप्रीम कोर्ट में नाक रगड़ कर माफी मांगते हैं। सुप्रीम कोर्ट में माफी मांगने वाले नामदार जनता को भ्रमित करने के लिए सुप्रीम कोर्ट के बाहर झूठ का सहारा लेते हैं। करीब 20 मिनट के भाषण में उन्होंने कहा कि कांग्रेस में नेता वही, जिसके नाम के पीछे गांधी सरनेम है। कांग्रेस पार्टी का नेता वही, जो मात्र गांधी परिवार में जन्मा है। इसीलिए कांग्रेस के अध्यक्ष इस प्रदेश में आकर प्रदेश के मुख्यमंत्री का नाम भूल जाते हैं। यह राहुल गांधी के संस्कारों का परिचय है। यही कांग्रेस की संस्कृति का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की वर्षों से यही धारणा रही है कि गांधी परिवार का कांग्रेस पर मालिकाना हक है। वर्षों से कांग्रेस में यही प्रथा रही है कि बड़े से बड़े नेता उम्र और ओहदे में बड़े हों, लेकिन अगर आपने गांधी परिवार में जन्म लिया तो आपका जन्मसिद्ध अधिकार है उस नेता को अपमानित करना। उन्होंने कमलनाथ सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सत्ता पाने के लिए कांग्रेस ने कि सानों को लालच दिया। नौजवानों को बेरोगारी भत्ता देने का लालच दिया। जब ये नौजवान अपना अधिकार मांगने आए तो कांग्रेस पार्टी ने मुंह फेर लिया। ईरानी ने कहा कि शिवराजसिंह चौहान की सरकार ने जो योजनाएं चला रखी थीं, प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने लगभग उन सभी योजनाओं को बंद कर दिया है। न्याय की बात करने वाले गरीब मजदूर वर्ग की बेटियों का हक छीन रहे हैं।