स्टूडेंट के लिए लाभदायी है स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, जानिए इसकी कुछ जरूरी बातें

0
71

नई दिल्ली। टेक्नोलॉजी के इस दौर में अधिकतर स्टूडेंट डिजिटल वॉलेट, क्रेडिट कार्ड और डिजिटल ट्रांजेक्शन को अधिक पसंद करते हैं। खासतौर पर जो स्टूडेंट दूसरे शहरों में जाकर पढ़ाई कर रहे हैं उनके लिए पैसे और खर्चों का मैनेजमेंट करना मुश्किल हो जाता है। आज के समय में काफी बैंक और क्रेडिट कार्ड कंपनियां स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की पेशकश कर रही हैं। कैश के मुकाबले क्रेडिट कार्ड ले जाना बहुत आसान और टेंशन फ्री होता है, क्योंकि चोरी होने की स्थिति में इसे बंद करवाया जा सकता है। आज हम आपको स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के बारे में कुछ जरूरी बातें बता रहे हैं। कौन कर सकता है स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई- स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए उम्र 18 या उससे अधिक होनी चाहिए। यह क्रेडिट कार्ड स्कूल के स्टूडेंट के लिए नहीं बल्कि सिर्फ कॉलेज के स्टूडेंट के लिए ही है, आवेदन करते वक्त कॉलेज आईडी जैसे प्रमाण की जरूरत होगी। कई बैंक सिर्फ एजुकेशन लोन लेने वाले स्टूडेंट को ही क्रेडिट कार्ड देते हैं। सभी बैंक इस मानदंड के हिसाब से क्रेडिट कार्ड नहीं देते हैं। अगर बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट है तो बैंक स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की पेशकश करते हैं। अगर परिवार में किसी के नाम पर क्रेडिट कार्ड है तो उसमें स्टूडेंट के नाम पर एड आॅन कार्ड के लिए अप्लाई किया जा सकता है। अगर सेविंग अकाउंट है तो बैंक स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की पेशकश करते हैं। इसके लिए जरूरी डॉक्यूमेंट- जन्म प्रमाणपत्र, कॉलेज/यूनिवर्सिटी का आईडी कार्ड, एड्रेस प्रूफ, पासपोर्ट साइज की फोटो, पैन कार्ड। स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड फीचर्स- स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की लिमिट 15,000 रुपये तक होती है। स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की वैलिडिटी 5 साल की होती है। स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड में अक्सर ज्वाइनिंग फीस नहीं होती है और वार्षिक शुल्क भी बहुत कम होता है। अगर कार्ड खो जाता है या चोरी हो जाता है तो डुप्लिकेट कार्ड के लिए फीस नहीं है। स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के बेनिफिट है- इनकम प्रूफ की जरूरत नहीं है और बहुत कम डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है। स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड पर कई प्रकार के कैशबैक, डिस्काउंट और अन्य आॅफर मिलते हैं। स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर पेट्रोल-डीजल का भुगतान करने पर कुछ पैसे बचाए जा सकते हैं। इस कार्ड की मदद से फीस भरी जा सकती है, बुक और स्टेशनरी का सामान खरीद सकते हैं। आॅनलाइन एजुकेशन से संबंधित चीजें खरीद सकते हैं और सर्विस का लाभ उठा सकते हैं।