मरवाही में टीआई की पिटाई से भाजपा नेता की मौत, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से हटाने के दिए आदेश

0
84

रायपुर। मां महामाया रतनपुर दर्शन करने गए प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केशरवानी व कार्यकतार्ओं से चर्चा की। मुख्यमंत्री से पत्रकारों ने मरवाही थाने में पुलिस की पिटाई से भाजपा नेता चंद्रिका तिवारी के मौत के सवाल पूछा तो उन्होंने थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से हटाने का आदेश दिए व साथ ही कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई कराने की बात कही। बता दे कि जमीन विवाद के मामले में मरवाही के बीजेपी नेता चंद्रिका तिवारी की संदेहास्पद मौत हो गई और परिजनों ने ये आरोप लगाया कि ये मौत टीआई की पिटाई से हुई है। वहीं पुलिस ने पिटाई से इनकार किया था।