मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आए फेसबुक पर लाइव, पूछे गए 32 मिनट में दो हजार सवाल

0
150

रायपुर। मुख्यमंत्री बनने के बाद बुधवार को जब भूपेश बघेल पहली बार फेसबुक पर लाइव संवाद करने आए, तो सवालों की बारिश हो पड़ी। भूपेश लाइव में आए, उससे पहले ही फेसबुक पर उनके लिए सवालों की लाइन लग गई। 32 मिनट में उनसे दो हजार सवाल पूछे गए। इसमें से उन्होंने 33 सवालों का जवाब दिया। बघेल से नर्स्वा, गरवा, घुरवा, बाड़ी योजना, शिक्षा, शराबबंदी, खाद्यान्न् योजना, रोजगार, न्यूनतम आय योजना, आयुष्मान योजना, अडानी की खदान और बस्तर से संबंधित सवाल आए। बघेल ट्वीटर पर भी लाइव संवाद करने वाले थे। ट्वीटर पर भी उनके लिए सवाल डाले गए थे, लेकिन तकनीकी कारणों से बघेल ट्वीटर पर लाइव नहीं हो पाए। इस कारण उन्होंने इसके लिए खेद जताया।