आइपीएल 2019: कप्तान धौनी ने कुछ इस तरह बताए हार के कारण

0
77

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स को लगातार तीन जीत के बाद बुधवार 3 अप्रैल को हार का सामना करना पड़ा। चेन्नई सुपर किंग्स का विजय रथ रोका मुंबई इंडियंस ने। दोनों टीमों के बीच वानखेड़े स्टेडियम में मैच खेला गया, जिसे मुंबई इंडियंस ने 37 रनों से जीत लिया। कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने मैच के बाद हार के कारणों पर चर्चा की। धौनी ने मैच के बाद कहा, कुछ चीजें मैच में हमारे खिलाफ गईं, हमनें आगाज अच्छा किया और शुरूआत के 10-12 ओवर अच्छा खेल दिखाया। फिर कुछ कैच हमारी तरफ से ड्रॉप हुए, कुछ मिसफील्डिंग हुई और डेथ ओवर में अच्छी गेंदबाजी नहीं हुई। हमारे पास वो गेंदबाज नहीं हैं, जो अंतिम ओवरों में रन रोक सकें। हमारे पास वन-आॅन-वन प्लान्स हैं। हमारे लिए यह जानना जरूरी है कि हम कहां-कहां चौके-छक्के रोक सकते थे, किस बल्लेबाज को टारगेट करना है। एक-दो बाउंड्री से 10-12 रन का फर्क पड़ जाता है। खिलाड़ियों की चोट को लेकर धौनी ने कहा, हमें अगले मैच के लिए विकेट देखना होगा। इसके अलावा प्लेइंग इलेवन कॉम्बिनेशन देखना होगा। ड्वेन ब्रावो को हैंस्ट्रिंग इंजरी हो गई है। हमारे पास कुछ खिलाड़ी मौजूद नहीं हैं। डेविड विली नहीं हैं, उनकी अपनी कुछ मजबूरियां हैं। लुंगी एनगिडी हमारे साथ नहीं है। हम पिच देखकर सही कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर उतरेंगे। मुंबई इंडियंस ने 170 रन बनाए जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स 133 रन ही बना सका।