मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट के जरिए कांग्रेस के घोषणा पत्र जारी करने की दी जानकारी

0
61

लोकसभा चुनाव को लेकर हर तरह हलचल जोरों पर है। पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को होने वाले है। ऐसे में सभी राजनीतिक जल प्रचार में जुटे हुए है। राजनीतिक पार्टियां जनता को लुभाने की पूरी कोशिश में है। बता दें कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी मंगलवार को अपना घोषणा पत्र जारी करने वाली है। छत्तीसगढ़ में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के घोषणा पत्र की जीत का एक बड़ा फैक्टर माना गया था। इस वजह से कांग्रेस हर संभव कोशिश करेगी की लोकसभा चुनाव के लिए भी ऐसा मेनिफोस्टो तैयार करे जो सभी वर्ग को लुभा सके। ऐसा माना जा रहा है कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में युवा, किसान, गरीब, आदिवासी और महिलाओं के साथ-साथ कुछ और वादों को भी जगह मिल सकती है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट के जरिए कांग्रेस के घोषणा पत्र जारी करने की जानकारी दी है। सीएम बघेल ने अपने ट्वीट में लिखा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज कांग्रेस पार्टी का गरीबों, किसानों, आदिवासियों, महिलाओं, युवाओं एवं आमजनों का घोषणापत्र जारी करेंगे। सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट किया- वक्त है नई सुबह के आगाज का, वक्त है सबको न्याय देने का, वक्त है नई उम्मीदों वाले नए हिंदुस्तान का, और वक्त है बदलाव का।