भिलाई। स्वच्छता रैंकिंग में नंबर-1 बनने के लिए नगर निगम भिलाई ने बेहतर प्लानिंग करनी शुरू कर दी है। इसी के तहत शुक्रवार को निगम आयुक्त एसके सुंदरानी ने एक फरमान जारी किया है। जिसके मुताबिक, अब शहर में शादी समारोह या किसी समारोह में 100 प्लेट से अधिक खाना बनेगा तो संबंधित कैटरर्स या होटल को निगम से परमिशन लेना पड़ेगा। आयुक्त से यह अनुमति तीन दिन पहले ही लेनी होगी। अक्सर यह देखने को मिल रहा था कि शादी समारोह या अन्य किसी बड़े आयोजन में बड़ी मात्रा में बचा खाना इधर-उधर फेंका जा रहा था। बाद में यह कचरा निगम उठाता था। अब ऐसा नहीं होगा। शासन ने प्रावधान किया है कि अब कचरा फेंकने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आयुक्त ने आदेश में यह भी कहा है कि जो भी प्लॉस्टिक का उपयोग करता है तो उसके खिलाफ कोर्ट में वाद पेश किया जाएगा। डिस्पोजल, ग्लास, प्लास्टिक का उपयोग प्रतिबंधित है इसकी भी जानकारी लोगों को दी जाएगी।