Newsछत्तीसगढ़मनोरंजनराजनितिराज्यों से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज जी आज महासमुंद जिले के दौरे पर पहुंचे By DEEPIKA PRADEEP BARAI - February 18, 2024 0 131 प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज जी आज महासमुंद जिले के दौरे पर पहुंचे लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर दिए दिशा निर्देश और कार्यकताओं में जोश भर कर किया लोकसभा जीतने का आव्हान इस अवसर पर अमरजीत चावला विधायक चातुरी नंद सहित जिले के पदाधिकारी और वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे