गरियाबंद पुलिस कप्तान उमनि/वरिष्ठ अमित तुकाराम काम्बले के द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थानाक्षेत्रों में अवैध तस्करी के विरूद्ध विशेष अभियान चालाकर आवष्यक कार्यवाही करने के संबंध में निर्देश थे। जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डी.सी. पटेल के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद पुष्पेंन्द्र नायक एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मैनपुर अनुज कुमार के
पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी छुरा एवं थाना प्रभारी मैनपुर के द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा के विरुद्ध पृथक-पृथक कार्यवाही में कुल 18 किलो 900 गांजा किमती 01 लाख अठासी हजार के साथ 04 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल।आज दिनांक को थाना प्रभारी मैनपुर को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि दो व्यक्ति ग्राम मैनपुर जिडार रोड तिराहा NH- 130C के पास दो अलग-अलग बैग में अवैध मादक पदार्थ गांजा जैसा अपने पास रख कर ग्राहक तलाशते खडे़ है उक्त सूचना पर थाना मैनपुर पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल पहुच कर मुखबीर के बताये हुलिया के आधार पर दो संदिग्ध व्यक्तिायों से पुछताछ करने पर पहला व्यक्ति अपना नाम सत्यबान नायक पिता राजकुमार उम्र 53 साल निवासी धुंगियामुडा पोस्ट कोलाईपत्थर थाना सीनापाली जिला
नुवापाडा (उडिसा), दूसरा व्यक्ति अपना नाम गणेश पुजारी पिता बिसम्बर पुजारी उम्र 46 साल निवासी चलना थाना सीनापाली जिला नुवापाडा (उडिसा) का रहने वाला बताने पर दोनों संदिग्ध व्यक्तियों का गवाहों के समक्ष तलाशी लिया गया, जिनके कब्जे से दो बैगो में खाखी रंग के टेप लपेटा हुआ कुल 9 किलो 400 ग्राम गांजा मादक पदार्थ किमती 94,000 रूपये रखा मिला। जिससे समक्ष गवाहन के घटना स्थल से जप्त किया गया। उक्त आरोरियों के कृत्य अपराध धारा 20 (ख) एन.डी.पी.एस. एक्ट का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार जेल भेजा गया । इसी क्रम में थाना प्रभारी छुरा को मुखबीर से सूचना मिला की दो व्यक्ति ग्राम कोसमबुडा तिराहा के पास अवैध गांजा बिक्री के फिराक में घुम रहा है उक्त सूचना पर थाना छुरा पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल पहुच कर मुखबीर के बताये हुलिया के आधार पर दो संदिग्ध व्यक्तिायों से पुछताछ करने पर पहला व्यक्ति अपना नाम चैनदास पिता स्व. टेनू दास उम्र 23 साल निवासी नागपारा लखना थाना लखना जिला नुआपाडा (उडिसा), दूसरा आकाश दास पिता कुमार दास उम्र 18 साल निवासी नागपारा लखना थाना लखना जिला नुआपाडा (उडिसा), का रहने वाला बताने पर दोनों संदिग्ध व्यक्तियों का गवाहों के समक्ष तलाशी लिया गया, जिसके कब्जे से खाखी रंग के टेप लपेटा हुआ कुल 9 किलो 500 ग्राम गांजा मादक पदार्थ किमती 94,000 रूपये रखा मिला। जिससे समक्ष गवाहन के घटना स्थल से जप्त किया गया। उक्त आरोरियों के कृत्य अपराध धारा 20 (ख) एन.डी.पी.एस. एक्ट का पाये जाने से उक्त आरोपियो के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया । पुलिस कप्तान ने कहा कि नशे के विरूद्ध विशेष अभियान चला कर कार्यवाही किया जा रहा है, जो निरंतर जारी रहेगा। जनता से अपील करते हुए कहा की अपने आस-पास समाज में इस प्रकार की गतिविधियों में संलिप्त लोगों की सूचना स्थानीय पुलिस को दें। आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी। उक्त कार्यवाही में थाना मैनपुर उप निरीक्षक सचिन गुमाश्ता, सउनि. जोहन राम ध्रुव, प्र.आर.213 राज कुमार साहू, प्र.आर. खिलेश्वर कश्यप, प्र.आर. विनोद सिंह नरेटी एवं आरक्षक शिवलाल तिर्की, सुखसागर नाग, संजय सूर्यवंशी, जय किशन यादव, कृतेश प्रजापति, सैनिक पुरूषोत्तम डहाटे की सराहनी भूमिका रही साथ ही थाना छुरा से सउनि. मोहन सिंह ठाकुर प्र.आर.धनुश निषाद, प्र आर जयप्रकाश मिश्रा, आरक्षक मिथलेश मरकाम, अरूण कोमर्रा, टिकेश्वर यादव, अरविन्द जाटवर, यादराम ध्रुव की भूमिका सहराहनी रही।