धरोहर संदेश – जिला गरियाबंद जिला मुख्यालय से महज पांच किलोमीटर दूर स्थित रेत खदान मजरकट्टा दिन रात अवैध रेत खनन किया जा रहा है। जिला खनिज अधिकारी फागूलाल नागेश को लोकेशन के साथ सुचना देने पर कोई कार्यवाही नहीं।फागूलाल नागेश द्वारा कहा जाता है कि गाड़ी नहीं है कर्मचारी नहीं होने का दुहाई दीया जाता है। और अवैध रेत खनन की शिकायत देने पर रेत माफियाओं द्वारा शिकायतकर्ता को धमकाया जाता है।
शिकायतकर्ता की पहचान तुरंत रेत माफिया को कौन बताता है यह स्पष्ट है कि जिनके पास शिकायत किया जाता है वही फोन लगाकर रेत माफियाओं को सूचना दिया जाता है यह स्पष्ट हो गया है क्योंकि रेत माफिया द्वारा फोन लगाकर धमकाया जाता है आपके परिवार में भी नौकरी करते हैं इस प्रकार से धमकी दिया जाता है। रेत माफिया बाप बेटा द्वारा धमकी दिया जाता है । तुम्हें भी देख लेंगे। गरियाबंद जिला के अंतर्गत ग्राम पंचायत सिंधौरी में अवैध रेत खदान संचालित करने वाले कुछ व्यक्ति द्वारा ग्रामीणों के साथ मारपीट करना हाथापाई करना इस प्रकार से किया गया जिसमें बुरी तरीके से हाथ में चाकू मारा गया। जिसकी शिकायत लेकर ग्राम पंचायतों की महिला एवं पुरुष मिलकर आए हुए थे गरियाबंद जन
चौपाल में शिकायत लगाई गई कि ग्राम पंचायत सिंधौरी में अवैध तरीके से चैन माउंटेन द्वारा रेत खनन किया जा रहा है जिससे ग्रामीणों को कहना है कि रोड खराब होता है और दिन और रात हाईवे चलने से कभी भी कोई दुर्घटना होने की संभावना है बच्चे बाहर खेलते रहते हैं जिससे माता-पिता को भय बनी रहती है। माता पिता एवं ग्रामीणों का कहना है शिकायत करने पर हाथापाई करते हैं रेत माफिया द्वारा चैन माउंटेन द्वारा लगातार रेत खनन किया जा रहा है जबकि ग्राम पंचायत सरपंच सचिव की मिलीभगत वहां पर साफ स्पष्ट दिखाई दे रही है इस प्रकार से ग्रामीणों का कहना है रेट माफिया का बुलंद हौसले साफ दिखाए देता है आपने गरियाबंद जिला में शिकायत करने पर भी कार्यवाही नहीं वही दुसरी ओर वाहवाही लूटना किस प्रकार से किया जा रहा है खनिज अधिकारी फागूराम नागेश गरियाबंद जिला में कई वर्षों तक रहने के कारण रेत माफियाओं से रिश्तेदारी निभाई जा रही है।