जिला गरियाबंद में धरोहर संदेश साप्ताहिक समाचार पत्र आर. एन. आई. से पंजीकृत है । गरियाबंद जिला का प्रथम अखबार धरोहर संदेश साप्ताहिक समाचार पत्र है। धरोहर संदेश सप्ताहिक समाचार पत्र का विमोचना माननीय पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह द्वारा 25 जून 2013 को किया गया था।
धरोहर संदेश समाचार पत्र अखबार के स्वामी, मालिक प्रकाशक, संपादक श्री प्रदीप बारई है। धरोहर संदेश समाचार पत्र विगत 10 वर्षों से गरियाबंद जिला में प्रकाशित हो रहा है। वही दूसरी ओर धरोहर संदेश वेब पोर्टल, धरोहर संदेश यूट्यूब न्युज चैनल सचाई, हकीकत दिखाई जाती है।
गरियाबंद जिला के अंतर्गत अवैध तरीके से रेत खनन किया जा रहा था । जिला मुख्यालय से महज 5 किलोमीटर दूरी ग्राम मजरकट्टा मालगांव में स्थित अवैध तरीके से चैन माउंटेन मशीन द्वारा खनन किया जा रहा था । समाचार बनाने के लिए जब धरोहर संदेश के संपादक प्रदीप बारई एवं सह संपादक श्रीमति दीपिका बारई दोनों गए हुए थे।
समाचार बनाने गए वहां पर रेत माफिया कथित पत्रकार के द्वारा मारपीट किया गया। शिकायत पश्चात भी आज भी कार्यवाही नहीं किया गया है। जब नए कलेक्टर आए प्रेस कांफ्रेंस में रेत माफिया पत्रकार द्वारा बहिष्कार करने की कोशिश करते परन्तु कई पत्रकारों के साथ तालमेल नहीं खाने के कारण बहिष्कार नहीं कर पाएंगे। एसपी कार्यालय में आवेदन दिया गया अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद जांच अधिकारी द्वारा नोटिस दिया गया 27/06/2013 दिया गया । नोटिस का जवाब 29/06/2013 को दिया गया। रेत माफिया द्वारा फिर 30/06/2013 बौखला कर आवदेन वायरल किया गया। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार जनसंपर्क संचनालय से अधिकृत के संबंध में संपूर्ण दस्तावेज अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के समक्ष प्रस्तुत है ।