सड़क परशूली जिला गरियाबंद में तेंदूपत्ता संग्राहकों के जायज़ मांग के समर्थन में एक दिवसीय तेंदूपत्ता जनचौपाल एवं धरना प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया

0
452

प्रदेश भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के निर्देश पर ग्राम सड़क परशूली जिला गरियाबंद में तेंदूपत्ता संग्राहकों के जायज़ मांग के समर्थन में एक दिवसीय तेंदूपत्ता जनचौपाल एवं धरना प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया, इस में मुख्य विषय तेंदूपत्ता बोनस, दुर्घटना बीमा,

संग्राहकों के बच्चों को छात्रवृत्ति, महिलाओं को साड़ी, चरण पादुका, फड मुंशी को सालाना १२००० वेतन, एवं तेंदूपत्ता समिति प्रबंधकों को तृतीय वर्ग कर्मचारी का दर्जा देने कि मांग किया गया। धरना प्रदर्शन उपरांत रेंज आफिस सड़क परशूली को ज्ञापन सौंपा गया इस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष भाजपा राजेश साहू , ऋतुराज शाह जिला अध्यक्ष अजजा मोर्चा, दीपेश दीवान प्रदेश सोशल मीडिया, पवन ध्रुव जी मंडल अध्यक्ष ( अजजा मोर्चा) पांडुका, डालचंद ध्रुव जी मंडल अध्यक्ष( अजजा मोर्चा) गरियाबंद आधारू ठाकुर जी मंडल अध्यक्ष ( अजजा मोर्चा) छुरा,अलाराम ठाकुर पुर्व जनपद सदस्य छुरा, पुरुषोत्तम ध्रुव जिला सोशल मीडिया प्रभारी,सुरेखा नागेश सरपंच सड़क परशूली, हलधर नाग , युगल सोनी , नंदलाल मरकाम जी, भुषण साहु , बल्लार मरकाम , रूप सिंह ठाकुर एवं तेंदूपत्ता संग्राहक उपस्थित थे