छूरा-18 जनवरी, वनांचल एवं जनजाति बाहुल्य जिला गरियाबंद जिले में स्थापित आई एस बी एम विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह का गरिमामय आयोजन 18 जनवरी को विवि कैम्पस नवापारा में हुआ।
विवि के प्रशासनिक भवन से दीक्षांत शोभायात्रा प्रारंभ होकर दीक्षांत स्थल तक पहुचीं। दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता माननीया राज्यपाल छत्तीसगढ़ राज्य एवं विश्वविद्यालय की कुलाध्यक्ष सुश्री अनुसुईया उइके के द्वारा वर्चुअल रूप से किया गया। मुख्य वक्ता की आसंदी पर पद्मश्री प्रो. ए. टी. दाबके पूर्व कुलपति आयुष विवि रायपुर, प्रत्यक्ष एवं अति विशिष्ट अतिथि उमेश पटेल केबिनेट मंत्री उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, विशेष अतिथि के रुप में डॉ. शिव वरण शुक्ल (डी. लिट) अध्यक्ष, छग निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग, रायपुर वर्चुअल माध्यम से मंचस्थ रहे।