अनिश्चित कालीन हड़ताल के तीसरे दिवस जिला गरियाबंद अंतर्गत कर्मचारी अधिकारियों द्बारा मंच में रामायण कार्यक्रम से अपनी मांगो को लेकर दिखा उत्साह

0
528

अनिश्चित कालीन हडताल के तीसरे दिवस जिला गरियाबंद अंतर्गत कर्मचारी अधिकारियों में अपनी मांगो को लेकर दिखा उत्साह ’’ जिला कार्यालय रहे सुने, कर्मचारियों अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को दिया जन्मदिवस की बधाई


छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन प्रातीय आह्वान पर दो सूत्रीय मांगो को लेकर 22 अगस्त से प्रांरभ हुई अनिश्चितकालीन हडताल का तीसरे दिन जिसमें जिला गरियाबंद अंतर्गत पांचो ब्लाकों में कर्मचारी अधिकारियों ने भारी संख्या में उपस्थित होकर आंदोलन को सफल बनाने में अपना अपना योगदान दिया जिला गरियाबंद जिला संयोजक प्रदीप कुमार वर्मा ने बताया कि हम जिले भर के समस्त कर्मचारी अधिकारी साथियों के ओर से राज्य के मुखिया भुपेश बघेल जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई देते है एवं हमारे कका जी निवेदन करते हुए प्रमुख दो सूत्रीय मांग केन्द्र के समान देय तिथी से महंगाई भत्ता साथ ही सातवे वेतनमान अनुसार गहभाडा भत्ता का आर्शीवाद देने का अनुरोध करते है अनिश्चित कालीन हडताल के तीसरे दिवस मुख्य मंच से रामायण का पाठ किया गया। जिसमें रामचरित मानस के दोहा व चौपाई के माध्यम से हडताली साथियों मे ंसंघठन के महत्व पर बल देते हुए आगामी समय में संकल्पवान होकर अपनी मंागो के प्रति डटे रहने का दृढ निश्चय को दृष्टिगत किया गया है । अनिश्तिकालीन हडताल के दुसरे दिन के समान तीसरे दिवस भी लिपिक संघ के साथियों का अपने प्रातीय अध्यक्ष के प्रति नाराजगी के चलते लिपिक संघ के सभी सदस्य पुनः फेडरेशन के हड़ताल में स्वाभिमान की लडाई में अपना सहयोग देने हेतु अपना समर्थन पत्र छत्तीसगढ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला गरियाबंद को दिया है वन विभाग लिपिक संघ ने प्रमुख दो सूत्रीय मांग को लेकर अपनी हृदय की आवाज को सुन कर फेडरेशन के साथ सहयोग हेतु भारी संख्या बल के साथ शामिल हुए। हडताल के तीसरे दिवस अनिश्चित कालीन हडताल में महासचिव बसंत त्रिवेदी, ब्लॉक संयोजक गरियाबंद मनोज खरे, कुबेरनाथ मेश्राम संयुक्त शिक्षक संघ,

भगवान चंद्राकर सचिव डिप्लोमा इंजीनियरिंग एसोसिएशन संतोष साहू जिलाध्यक्ष डिप्लोमा इंजीनियरिंग एसोसिएशन लिपिक संघ सुदामा ठाकुर पन्ना देववंशी बसन्त मिश्र शशिकांत नेकेड कारी जिला अध्यक्ष अधीक्षक छात्रावास अधीक्षक संघ उमाशंकर साहू जिला अध्यक्ष सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी संघ रेख राज यादव गोपेश्वर गजेंद्र दीपेश साहू तरुण कश्यप, जितेंद्र यादव वाय के साहू जिला अध्यक्ष कृषि विभाग संघ नीलमणी दुबे ख्याति कंवर मेडम कनिष्ठ प्रशासनीक सेवा संध, लीला धर तारक प्रवेश शेंडे सुभाष देवांगन जी न्यायालिन कर्मचारी संघ पर्यवेक्षक संघ रजिया बंजारे मेडम एन.के.वर्मा शिक्षक संघ स्वस्थ्य कार्यकर्ता संघ सुरेखा तिवारी लघुवेतन कर्मचारी संघ हरिअर्जुन यादव दुर्गा दीक्षित वन कर्मचारी संघ पंचायत सचिव संघ होरीलाल शर्मा अनुज ठाकुर के साथ साथ विभिन्न संघठनों के सदस्य भारी संख्या में उपस्थित रहें