फिंगेश्वर के ग्राम पंचायत लचकेरा सचिव द्वारा सूचना का अधिकार खुले आम मज़ाक़ बना दी है। कई वर्षों से एक जगह टिकी हैं

0
523

गरियाबंद ब्लॉक फिंगेश्वर ग्रामपंचायत लचकेरा सचिव श्रीमती ज्योति सिन्हा द्वारा कई वर्षों से एक ही पंचायत में रहने से अपनी मनमानी वही सूचना का अधिकार की धज्जियां उड़ाई जा रही है जिसमे आवेदक द्वारा जानकारी मांगने पर कहा गया सूचना के अधिकार के तहत राशि जमा कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं राशि जमा किया गया पोस्ट द्वारा दिनांक 01/07/2022 चालान द्वारा 602 रुपये भेजा गया किन्तु आज तक राशी जमा करने के बाद भी दस्तावेज नही दिया गया है । वही दूसरी आवेदन कर अपनी ही कानून बना कर जानकारी देने से मना कर दिया गया ।

22/07/2022 को जनपद में पेशी आने के बाद भी जानकारी नही लाया गया । जनसूचना अधिकारी ग्रामपंचायत लचकेरा सचिव श्रीमती ज्योति सिन्हा सूचना का अधिकार को मजाक बना दिया गया। इतना ही नहीं आम जनता की टेक्स के द्वारा दिया गया राशी पंचायत में घर की सम्पति समझते हैं पत्र में जानकारी दिया जाना सम्भव नही है । 2009 को अवलोकन करें। एक विषय में जानकारी मांगा गया किन्तु जानकारी नहीं देने की बहाना बनाया जा रहा जनसूचना अधिकारी ग्रामपंचायत लचकेरा सचिव श्रीमती ज्योति सिन्हा सचिव अपनी मर्जी के मालिक राशि जमा करने के बाद भी जानकारी देना उचित नही समझ रहे है वही दूसरी आवेदन पत्र में दिया जाना सम्भव नहीं है पत्र स्पष्ट लिखा गया है जानकारी नही देने के कारण प्रथम अपील किया गया जिसमें अपीली अधिकारी द्वारा निष्पक्ष सुनवाई की गई सुनवाई दौरान जनसूचना अधिकारी द्वारा कहा गया कि हम यह जानकारी नही देगे राज सूचना अधिकारी द्वारा हमे टेर्निग दिया गया है टेर्निग में जनसूचना अधिकारी को आवेदक को परेशान किया जाये । यही सीखे हैं सिखाया गया है मौखिक जनसूचना अधिकारी को नियम तोड़मरोड़कर जानकारी मौखिक दिया गया, मौखिक सुन कर नियम को अमल कर रहे हैं । जबकि कानून व्यवस्था मौखिक नही होती, पूरी तरह से राइटिंग में होनी चाहिए । जानकारी नहीं देने के कारण प्रथम अपील किया गया प्रथम अपीली अधिकारी नियम अनुसार सुनवाई कर 15 दिन में जानकारी देने का आदेश किया गया सुनवाई आदेश पत्र अभी तक नही मिला है। जनसूचना अधिकारी के द्वारा सरकार की राशि जो पारदर्शिता होनी चाहिए जनता के टेक्स की राशि को कहा खर्च किया गया उसकी जानकारी बिल्कुल पारदर्शिता के साथ काम हो, प्रत्येक वर्ष कितनी राशी आई कहा खर्च किया गया ग्राम पंचायत के सभी आम जनता तक को ग्राम सभा में खुलेआम जानकारी दिया जाना चाहिए क्योंकि यह आम जनता का अधिकार है कि उसके द्वारा दिया गया टेक्स का सही उपयोग किया जा रहा है या नही कई मामले से आम जनता भी परेशान है । कई ऐसे पंचायतऔर भी हैं जिनके द्वारा सूचना का अधिकार की धज्जियां उड़ाई जा रही है।