गरियाबंद – जिला पंचायत आज सामान्य सभा बैठक हुई। जिले के प्रत्येक गांव का विकास करना को लेकर प्राथमिकता में शामिल हुये। बैठक में जिला पंचायत सदस्यों द्वारा अपने अपने क्षेत्र के अधूरे पड़े विकास कार्यों के बारे में जानकारी लेकर आये हुये अधिकारियों से विधिवत विकास कार्य की चर्चा की। तो वहीं बैठक में मौजूद कई मुददों मे चर्चा के दौरान सामान्य सभा की बैठक में सवलो का जवाब नही दिया गया । बैठक में
शामिल प्रथम पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री एवं राजिम विधायक अमितेश शुक्ल के प्रतिनिधि प्रेम सोनवानी शामिल हुए । सभी सदस्यों अधिकारी कर्मचारी की उपस्थिति में सवालों की जानकारी नहीं देने से नाराजगी व्यक्त किया सामान्य सभा में तीन मुद्दों पर चर्चा में केशोडर पुल प्रथम स्थान में हुई जिसमे अभी 3 माह भी नही हुआ पुल 6.33 का पुल गुडवक्ता हीन से तैयार पुल एक दिन की वर्षा में आवगमन वधित होने से नाराजगी आम जनता की समस्या को उठाते हुए विधायक प्रतिनिधि प्रेम सोनवानी कहा कि पुल की गुडवक्ता हीन पुल की रिकवरी किया जाये पुल नया बनाया जाये। दूसरा सावल यह था जनपद सदस्य रोहित साहू को आज ढाई साल में जितनी राशि दी गई है क्या सभी सदस्यों को भी दिया जाएगा किन्तु इस मुददे को लेकर जवाब देना उचित नहीं समझे तीसरा सवाल यह था रोकाछेका अभियान
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा यह महत्वपूर्ण योजना है आये दिन रोड़ में आवरा पशू बैठे रहते हैं कई जगहों पर दुर्घटना होती रहती हैं । रोका छेका अभियान की तहत कुछ दुर्धटना होने से रोका जा सकता है। इसमें आम जनता की भी सहयोग भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए । प्रतिनिधि प्रेम सोनवानी के सवालों को अनदेखा किया गया जिसके चलते जिला पंचायत बैठक का बहिष्कार कर निकाल गये।