गरियाबंद -आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर कोविड 19 टीकाकरण कार्यक्रम अंतर्गत 15 जुलाई 2022 से आगामी 75 दिवसों तक 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 1 लाख 8 हजार 706 हितग्राहियों, जिसने द्वितीय डोज लगवा लिया है, को जिला अस्पताल, समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र,
समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर व उपस्वास्थ्य केन्द्रों व अन्य टीकाकरण सत्रों में निः शुल्क वैक्सीन (कोविशील्ड व कोवैक्सीन) बूस्टर डोज लगाया जायेगा। बूस्टर डोज अब द्वितीय डोज लगने के 6 माह बाद लगाया जा सकता है।