हम सबको रुला गए सतीश कुमार वर्मा

0
224

ग्राम बरोंडा, राजिम् निवासी समाजसेवी सतीश कुमार वर्मा अपनी शारिरिक बीमारी से लड़ते पंचतत्व में विलीन हो गए। उनकी अंत्येष्टि बरोंडा, राजिम् स्थित मुक्तिधाम पर पूरे वैदिक विधि-विधान से हुई। उनके पुत्र लोमस् कुमार वर्मा ने मुखाग्नि दी। सतीश वर्मा के अंतिम संस्कार में ग्राम, पंचायत के समस्त ब्यक्तियो के साथ साथ शहर के नामचीन लोग शामिल हुए। अपने पीछे सतीश जी छोटे छोटे बेटा-बेटी , बुजुर्ग माता-पिता (शिव कुमारी- परस राम) के साथ भरे पुरे परिवार को छोड़ गये.