साईं मंदिर में गुरु पूर्णिमा धूमधाम से मनाया गया, श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचे।

0
230

गरियाबंद, नगर के स्थानीय साईं मंदिर में गुरु पूर्णिमा धूमधाम से मनाया गया। एक दिन पहले साईं बाबा की पालकी यात्रा निकाली गई, बुधवार को मंदिर में पर्व के अवसर पर साईं बाबा का

जलाभिषेक के साथ विधि विधान से हवन पूजन मंदिर में किया गया। यहां बड़ी संख्या में दिनभर श्रद्धालुओं का ताता लगा रहा। दर्शनार्थियों के लिए मंदिर की ओर से भोग प्रसाद का वितरण किया गया। उल्लेखनीय है कि पिछले 25 वर्षों से साईं मंदिर में गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया जा रहा है, पर्व के मौके पर पंडित होरीलाल शर्मा द्वारा पूजा अनुष्ठान संपन्न कराया गया, इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मंदिर

समिति के अध्यक्ष टी रामचंद्रन, एनके वर्मा, अनिल चंद्राकर, अनूप भोसले, राधेश्याम सोनवानी, महेंद्र राजपूत, कपूर तारक, गोविंद गुप्ता, वीरू यादव ,महेश्वर दुबे, जीआर ठाकुर, दरसराम सोनी, भूपेंद्र सोनी, मुकेश मिश्रा राजू वागडे, मुकेश साहू, जीतू सेन, वीरेंद्र पात्र, कौशल जगत इत्यादि का योगदान रहा।