समाचार का हुआ असर आज सुबह से ही काम शुरू लोगों ने ली रहत की सांस

0
318

गरियाबंद – राजिम विधायक अमितेश शुक्ल के मार्ग दर्शन से कल नगरपालिका गरियाबंद के वार्ड क्रमांक 7 रावण भाटा तालाब में साफ सफाई एवं पानी की समस्या को लेकर ब्लॉक व शहर अध्यक्ष द्वारा वार्ड वासियों के बीच जाकर समस्याओं को सुनी समस्या सीएमओ से बात की समस्या को तत्काल दूर करने को कहा। CMO को जानकारी मिलते ही आम जनता की समस्या के लिए कार्यवाही में लग गये । CMO ने आज सुबह से वार्ड नंबर 7 में तालाब साफ सफाई और बोर में पंप लगाकर पानी की समस्या दूर करने के लिए नगर पालिका के कर्मचारी तालाब में लगा दिये । CMO , ब्लॉक एवं शहर अध्यक्ष की अहम भूमिका रही ।