स्टूडेंट क्रिकेट क्लब पारागांव द्वारा चल रहे क्रिकेट मैच का समापन आज किया।

0
598

गरियाबंद – खेल से मानसिक, सारीरिक स्वास्थ्य का विकास हेतुखेल आवश्यक है जिसे देखकर स्टूडेंट क्रिकेट क्लब पारागांव द्वारा चल रहे क्रिकेट मैच का समापन आज किया गया । जिसमे प्रथम इनाम स्वर्गीय रेवतीरमण दुबे महराज जी एवं स्वर्गीय धनराज राजपूत जी के स्मृति में , एवं द्वितीय इनाम पूर्व विधायक एवं संसदिय सचिव गोवेर्धन मांझी पुरुस्कार से खिलाड़ियों का सम्मान किया गया , फाइनल मैच में स्टार इलेवन एवं, चोवा 11 आमदी का रोमांचक खेल प्रदर्शन रहा

जिसमे चोवा 11 आमदी की टीम ने जीत हासिल की इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि – भाजयुमो जिला मंत्री प्रतीक तिवारी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष आनंद ठाकुर , विशेष अतिथी-भाजयुमो मंडल महामंत्री राज डे ,एवं संयोजक – संरक्षक- टेमन प्रसाद दुबे स्टूडेंट क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष- पुष्पराज राजपूत , निराम नेताम उपाध्यक्ष , रूपनारायण ध्रुव सचिव,

परमेश्वर यादव ,दिनेश ध्रुव , लकी ध्रुव, ओम ध्रुव, सूरज ध्रुव , दीपक मरकाम , दीपक यादव , चुम्मन ध्रुव ,देवनारायण ध्रुव ,महेश मारकंडे ,एवं विशेष सहयोग – जलील बेग , अमरलाल ध्रुव,गोलू राजपूत,रमेश गुप्ता , रूपनारायण गुप्ता, रिखी, ध्रुव ,निधि ध्रुव , एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे ।