अवयस्क बालिका के साथ अश्लील हरकत करने वाला आरोपी 24 घण्टे के भीतर चढ़ा पुलिस के हत्थे,

0
441

मामला सिटी कोतवाली गरियाबंद क्षेत्र के ग्राम केशोडार का है जहां के एक प्रार्थी ने दिनाँक 25.06.2022 को सिटी कोतवाली गरियाबंद में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इनकी अवयस्क पुत्री के साथ दर्रापारा निवासी रिजवान द्वारा अश्लील हरकत किया कि रिपोर्ट मामला गंभीर प्रकृति का तथा अवयस्क बालिका से संबंधित होने पर सिटी कोतवाली गरियाबंद के नवपदस्थ थाना प्रभारी निरीक्षक गौतम गावड़े द्वारा तत्काल प्रथम सूचना पत्र दर्ज किया गया।अपराध कायम होने के बाद हालात से जिला के आलाधिकारी को अवगत कराया गया। जिला गरियाबंद के पुलिस कप्तान जे०आर० ठाकुर के दिशा-निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चन्द्रेश ठाकुर के मार्गदर्शन तथा

अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद पुष्पेन्द्र नायक के पर्यवेक्षण में सिटी कोतवाली गरियाबंद के नवपदस्थ थाना प्रभारी निरीक्षक गौतम गावड़े द्वारा टीम गठित कर थाना क्षेत्र के मुखबिर को सक्रिय किया गया जिसके सूचना के आधार पर घेराबंदी कर आरोपी रिजवान अली को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जिनके द्वारा अपना जुर्म कबूल करने पर गिरफ्तार कर रिमांड में माननीय न्यायालय पेश किया गया।उक्त कार्यवाही में सिटी कोतवाली गरियाबंद के थाना प्रभारी निरीक्षक गौतम गावड़े, प्र०आर० डिगेश्वर साहू, कुबेर बंजारे, आर० मुरारी यादव, डिलोचन रावटे, आलोक शर्मा, सुखसागर नाग, रवि सोनवानी की सराहनीय भूमिका रही ।
गिरफ्तार आरोपी :-
रिजवान अली पिता साबिर अली उम्र 25 साल निवासी शारदा चौक गरियाबंद थाना व जिला गरियाबंद (छ०ग०)*