शहीद परिवारों का सम्मान कार्यक्रम झीरम घाटी शहीद मेमोरियल का लोकार्पण कार्यक्रम में :- अमितेश शुक्ल

0
134

आज दिनांक 25 मई 2022 को भूपेश बघेल , मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य आतिथ्य में झीरम घाटी हमले के शहीद परिवारों का सम्मान कार्यक्रम तथा झीरम घाटी शहीद मेमोरियल का लोकार्पण कार्यक्रम जिला मुख्यालय जगदलपुर में आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में विशेष रूप से अमितेश शुक्ल जी, प्रथम पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री तथा विधायक राजिम वर्चुअल माध्यम से जुड़े थे।

इस अवसर पर भूपेश बघेल जी द्वारा अमितेश शुक्ल को कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करने हेतु व्यक्तिगत रूप से कहा गया और सम्मान दिया गया। अपने संबोधन में अमितेश शुक्ल ने कहा कि झीरम घाटी हमला वास्तव में नक्सली हमला था या कोई राजनीतिक षडयंत्र आज तक सामने नही आ पाया है। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि भूपेश बघेल जी द्वारा इस राज से पर्दा उठाने के लिये किये जा रहे प्रयास के लिये और शहीद परिवारों के सम्मान के लिये धन्यवाद ज्ञापित किये और साधुवाद दिए। उक्त कार्यक्रम के समापन के पश्चात विधानसभा के ऑडिटोरियम में झीरम घाटी के अमर शहीदों के परिवारों का सम्मान समारोह एवं विपिन त्रिपाठी, अधिवक्ता द्वारा लिखी गई पुस्तक श्रद्धांजलि झीरम के वीरों को का विमोचन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत द्वारा शहीदों के परिवार के सदस्यों का साल श्रीफल तथा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। अमर शहीद स्व विद्याचरण शुक्ल के भतीजे के रूप में अमितेश शुक्ल का भी साल श्रीफल और प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मान किया गया।