जिला स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता में जय शंकर रामायण मंडली चिखली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया

0
404

गरियाबन्द जिला मुख्यालय के गांधी मैदान में आज जिला स्तरीय रामायण प्रतियोगिता का भव्य आयोजन हुआ। जिसमे गरियाबन्द विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम चिखली के जय शंकर रामायण मंडली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । प्रतियोगिता में सर्वप्रथम मैनपुर की हरदीभाठा की जय शिवशंकर मानस मंडली ने अपनी प्रस्तुति दी। प्रतियोगिता गरियाबंद ब्लॉक के जय शंकर मानस मंडली चिखली, फिंगेश्वर ब्लॉक के राजीव लोचन मानस मंडली परतेवा , छुरा ब्लॉक के जय गुरुदेव संकीर्तन मंडल कुडेरादादर के मध्य आयोजित हुआ ।

प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि प्रथम पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री एवम राजिम विधायक अमितेश शुक्ल थे। इस अवसर कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने किया । इस अवसर पर रामकृष्ण वर्मा,कृष्ण कुमार शर्मा,वीरू यादव, ओम राठौर, राजेश साहू,मुकेश रामटेके, योगेश बधेल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं जिला पंचायत सीईओ रोक्तिमा यादव, आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त बद्रीश सुखदेवे व रामायण प्रेमी जनता बड़ी संख्या में मौजूद थे। प्रतियोगिता के लिए निर्णायक मंडल का गठन किया गया था।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमितेश शुक्ल ने विजेता टीम की घोषणा करते हुए जय शंकर रामायण मंडली ,चिखली को 50 हजार रुपए का प्रथम पुरस्कार प्रदान किया।

द्वितीय स्थान पर फिंगेश्वर परतेवा, तृतीय स्थान छुरा कुडेरादादर एवं चतुर्थ स्थान पर हरदीभाठा मैनपुर की मंडली रही। विकासखण्ड स्तरीय विजेता मंडली को भी 10 -10 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि अमितेश शुक्ल ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा रामायण प्रतियोगिता का आयोजन महत्वपूर्ण है। उन्होंने मुख्यमंत्री को इस ऐतिहासिक आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि रामायण लोगों के मन मे बसा है। इसके चौपाई, छंद स्वयं सिद्ध है। उन्होंने भगवान राम और माता कौशल्या की महिमा का बखान करते हुए कहा कि चंदखुरी में माता कौशल्या की जन्मस्थली को मुख्यमंत्री ने एक नया रूप दिया। आज हमे किसी भी आडम्बर और दिखावे से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने लोगो की भावना का सम्मान करते हुए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इसके लिए साधुवाद दिया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य की संस्कृति और परम्परा को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम छत्तीसगढ़ के आम जनों के हृदय में बसा हुआ है , यहाँ के लोगो के भावनारूप राज्य सरकार द्वारा इस महती प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है । इसके लिए उन्होंने राज्य सरकार बधाई के पात्र है।उल्लेखनीय है कि राज्य शासन के संस्कृति विभाग द्वारा रामायण मण्डलियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ग्राम से लेकर राज्य स्तर अपर प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। पंचायत स्तर पर 15 मार्च तक ,जनपद स्तर पर 31 मार्च तक तथा जिला स्तर पर 6 अप्रैल तक आयोजित किया गया।इसी तारतम्य में आज जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में चार मण्डलियों ने भाग लिया और रामायण की महिमा का भावपूर्ण तरीके से प्रस्तुति दी। देवभोग की मानस मंडली प्रतियोगिता में भाग नही ले पाई। जिला स्तरीय विजेता मंडली को जिला जांजगीर चांपा के शिवरीनारायण में 8 से 10 अप्रैल तक आयोजित होने वाले प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा । जिसमे प्रथम तीन विजेताओं को क्रमशः 5 लाख 3 लाख और 2 लाख रुपए पुरस्कार राशि प्रदान किया जाएगा।