*सरकड़ा में अवैध रेत उत्खनन से ग्रामीण परेशान कार्यवाही करने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को ग्रामीणों ने दिया ज्ञापन।*

0
389

ग्राम सरकड़ा में रेत खनन को लेकर ग्रामीण परेशान होकर कलेक्टर पहुँचे । लगभग 30 मजदूरों ने उपस्थित हुए आवेदन में 134 मजदूरों के हस्ताक्षर सहित अपर कलेक्टर को ज्ञापन दिया । अवैध रेत उत्खनन में अब तक कोई कार्यवाही नही हो रही है। ग्राम पंचायत – सरकड़ा, पोस्ट- पांडुका, विकासखंड – छुरा में दो रेत खदान स्वीकृत है, खसरा नंबर 1 एवं खसरा नंबर 2 जबकि ठेकेदार द्वारा चिन्हांकित खसरा का उत्खनन ना करके किसी दूसरे जगह अवैध उत्खनन किया जा रहा है।

एन.जी.टी. छत्तीसगढ़ शासन, और माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा स्पष्ट निर्देशित है कि स्थानीय मजदूरों द्वारा सुबह 6:00 से शाम 6:00 बजे तक लोडिंग किया जाएगा परंतु ग्राम सरकड़ा में 24 घंटे चैन माउंटेन मशीन से उत्खनन कर लोडिंग किया जा रहा है, मजदूर बेरोजगार होते हुए भी काम नही दिया जा रहा है रोजगार देने की मांग को लेकर आये ग्रामीण ने कहा गांव में रोजगार मिलने से गांव की विकास होगी हमे काम की तलाश में बाहर नहीं जाना पड़ेगा । अवैध तरीके से बिना रॉयल्टी के गाड़ियों को भेजा जा रहा है, जिससे शासन को लाखों का राजस्व नुकसान हो रहा है।
रेत खदानो द्वारा अपने नियम का पालन नहीं करते ग्रामीणों की मांग खदान को शासन के नियमानुसार सुबह 6:00 से शाम 6:00 बजे तक स्थानीय मजदूरों को रोजगार दिया जाये मजदूरों द्वारा लोडिंग किया जाए , चैन माउंटेन से उत्खनन कार्य बंद करके मशीन सील किया जाए एवं सभी गाड़ियों का रॉयल्टी पर्ची कांटा जाए। इस सभी विषयों को लेकर ग्रामीण मजदूरों ने मांग की है। ज्ञापन देने वालो में , रिकेश साहू, विरेन्द्र कुमार साहू, कमल विष्णुराम, प्रकाश राम, टिकेश्वर, किरण, तेजराम कमलेश दानेश्वर, मदन श्रीराम, तोरण हीरू, रामचंद, विरेन्द्र सोनसाय, संजय, मनीष, पोखराज सुकल आदि उपस्थित थे ।