रायपुर। प्रदेश के सालासर बालाजी धाम के दूसरे वार्षिकोत्सव का आयोजन 15 और 16 फरवरी किया जा रहा है। राजधानी में अग्रसेन धाम के पास मध्यभारत का एकमात्र सिद्ध सालासर बालाजी मंदिर है। वार्षिकोत्सव के पहले दिन सेवा समिति ने अखंड रामायण का आयोजन किया। दोपहर 12 बजे महाप्रसादी का आयोजन किया गया है। जिसमें 5 हजार श्रद्धालु महाभंडारा में प्रसाद का लाभ ले सकेगें। दोपहर 3 बजे राम मंदिर से सालासर बालाजी मंदिर तक निशान यात्रा निकाली गई। यहां मनोकामना पूर्ति के लिए सैकड़ों श्रद्धालु प्रतिदिन पहुंच रहे हैं। बालाजी धाम में मुंडन संस्कार की व्यवस्था भी है। यहां मन्नत का धागा बांधने दूर-दूर से लोग आते हैं।
शिक्षा
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश फास्ट ट्रेक विशेष न्यायालय, द्वारा पंचु राम...
न्यायालय अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश फास्ट ट्रेक विशेष न्यायालय (पाक्सो एवं बलात्कार मामले) गरियाबंद पीठासीन न्यायाधीश श्री यशवंत वासनीकर द्वारा आज दिनांक...