सीबीएसई का बदलाव, 10वीं बोर्ड परीक्षा में सोशल साइंस के पांच चैप्टर नहीं होंगे शामिल

0
351

नई दिल्ली। सीबीएसई इस शैक्षणिक सत्र से बदलाव करने जा रहा है। इसके तहत सीबीएसई अब कक्षा दस की बोर्ड परीक्षा में सोशल साइंस के पांच चैप्टर नहीं शामिल करेगा। इन चैप्टर्स में पॉलिटिक्स के तीन और एनवायरमेंट के दो चैप्टर शामिल हैं। ये बोर्ड परीक्षा में ये शामिल नहीं होंगे, बल्कि चैलेंज टू डेमोक्रेसी, डेमोक्रेसी एंड डायवर्सिटी, पॉलिटिकल स्ट्रग्ल्स एंड मूवमेंट्स, फॉरेस्ट एंड वाइल्ड लाइफ और वाटर रिसोर्सेस चैप्टर केवल आंतरिक मूल्यांकन का हिस्सा होंगे। सीबीएसई ने पिछले माह स्कूलों को एक निर्देश जारी किया था। इसमें कहा गया था कि वह भविष्य में मूल्यांकन व्यवस्था में बदलाव करना चाहता है, क्योंकि एचआरडी मंत्रालय ने 2021 में प्रोग्राम फॉर इंटरनेशनल स्टूडेंट एसेसमेंट कार्यक्रम में शामिल होने का निर्णय लिया है। सर्कुलर में यह भी कहा गया है कि सीबीएसई से जुड़े देशभर के शिक्षक, छात्र, संस्थानों के प्रमुखों और विशेषज्ञों से मूल्यांकन के तरीकों को लेकर विमर्श किया गया था, जिसमें कई सुझाव सामने आए थे।