सरस्वती शिशु मन्दिर से नवोदय विद्यालय में चयन- योजस्वी

0
312

योजस्वी का नवोदय विद्यालय में चयनसरस्वती शिशु मन्दिर, सम्बलपुर धमतरी से योजस्वी ठाकुर पिता प्रदीप सिंह ठाकुर का जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन हुआ है । छात्रा योजस्वी ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता एवं गुरूजनों को दिया है । उनके पिता श्री प्रदीप सिंह ठाकुर ने बताया कि

नियमित अभ्यास, कड़ी मेहनत, लगन एवं अनुशासन से ही यह सफलता प्राप्त हुई है जो गौरवान्वित का विषय हैप्रधानाचार्य श्रीमती मिथलेश साहू, कक्षाचार्य सुश्री नेहा साहू एवं पूर्व प्रधानाचार्य श्रीमती रेशमी चन्द्राकर के कहा कि योजस्वी शुरू से ही मेधावी एवं प्रतिभाशाली छात्रा रही है । होनहार छात्रा की इस उपलब्धि पर शाला परिवार तथा छात्रा की माँ श्रीमती मोतिम ठाकुर, दादा श्री चित्रसेन ठाकुर, दादी श्रीमती पुष्पा बाई ठाकुर, बड़े पापा श्री भिवेन्द्र सिंह ठाकुर, बड़ी माँ अन्नपूर्णा ठाकुर एवं भैय्या/बहन – चित्रांश,ओमप्रकाश, पलक, डाॅली, भारती, झरना, गरिमा एवं परिजनों व ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त कर उज्जवल भविष्य की कामना की है।