गरियाबंद- थाना छुरा क्षेत्र की है 06 माह पूर्व क्षेत्र की प्रार्थिया ने थाना छुरा आकर रिपोर्ट दर्ज कराई की थी कि दिनांक 30.6.2021 को इसकी नाबालिक लड़की को राकेश यादव द्वारा भागा कर कर ले गया है रिपोर्ट पर थाना छुरा में दिनांक 10.07.2021 को आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर अपहृता एवं आरोपी की पता तलाश की जा रही थी । इस दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी रायपुर तेलीबांधा के पास एक झोपड़ी में रह रहे थे। सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया । सूचना पर गरियाबंद जिला के पुलिस अधीक्षक जे ० आर ० ठाकुर के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पुष्पेन्द्र नायक के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी श्रीमति शोभा मण्डावी के नेतृत्व में पुलिस टीम तेलीबांधा रायपुर रवाना हुई । जहां भगतसिंह चौक तेलीबांधा रायपुर के एक निर्माणाधीन बिल्डिंग के पास बने झोपड़ी में आरोपी राकेश यादव को पकड़ा गया तथा उसके साथ नाबालिग लड़की को बरामद कर वापरा थाना छुरा लेकर आये थाना में पूछताछ करने पर बताई कि आरोपी द्वारा उसे शादी करने का प्रलोभन देकर उसे उसके घर से भगा ले जा कर रायपुर तेलीबांधा के झोपड़ी में रखा था तथा उसके साथ कई बार शारीरिक दुष्कर्म किया है कि आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया तथा पीड़िता को उसके माता पिता को सुपूर्द किया गया है । उक्त कार्यवाही में थाना छुरा प्रभारी निरीक्षक शोभा मण्डावी , उपनिरीक्षक सचिन गुमास्ता , प्रधान आरक्षक 107 हीरालाल चंद्राकर , माधव साहू , डेकेश्वर सोनी , नरेन्द्र साहू , ललित नेताम , शिवदयाल नागेश , राजेन्द्र गायकवाड़ एवं महिला आरक्षक पार्वती ध्रुव का सराहनीय योगदान रहा । – : गिरफ्तार आरोपी : राकेश यादव पिता मेघनाथ यादव उम्र 22 वर्ष भगत सिंह चौक तेलीबांधा रायपुर थाना तेलीबांधा जिला रायपुर छ ० ग ०