गरियाबंद – देवभोग के ग्राम- सुपेबेड़ा में राज्य शासन के निर्देशानुसार राज्य स्तरीय 03 किडनी रोग विशेषज्ञों एम्स रायपुर के सहयोग से विशेष स्वास्थ्य क्लिनिक (शिविर) का आयोजन किया गया जिसमें राज्य स्तरीय विशेषज्ञों जैसे- 1. डॉ. विनय राठौर, सीनियर नेफ्रोलॉजिस्ट एवं विभागाध्यक्ष, एम्स रायपुर (छ.ग.), 2. डॉ. वरूण अग्रवाल, सीनियर नेफ्रोलॉजिस्ट, डीकेएस सुपरस्पेशलिस्ट हॉस्पीटल रायपुर (छ. .ग.), 3. डॉ. प्रवास चौधरी, सीनियर नेफोलॉजिस्ट, रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल रायपुर (छ.ग.) एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. एन.आर. नवरत्न,
सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. जी. एल. टण्डन, जिला कार्यक्रम प्रबंधक (एनएचएम), डॉ. रीनालक्ष्मी के साथ-साथ जिला स्तरीय चिकित्सकीय दल के डॉ. हरिश चौहान (शल्य विषेषज्ञ), डॉ. टी.सी. पात्रे (नेत्र रोग विशेषज्ञ), डॉ. अमन हुमने (ईएनटी), डॉ. महावीर प्रसाद अग्रवाल (एमडी मेडिसिन), डॉ. अंजु सोनवानी (बीएमओ) एवं श्री तुजेन्द्र दीवान (बीपीएम) उपस्थित रहें तथा उक्त के द्वारा विशेष रूप से किडनी मरीजों का जांच, उपचार, दवाईयाँ वितरण, परामर्श एवं किडनी संबंधी बिमारियों के प्रति लोगों में जनजागरूकता एवं इनसे बचाव के उपाय संबंधी जानकारी प्रदान किया गया। उक्त कैंप में आए कुल- 165 मरीजों में से जिला चिकित्सकीय दल के नेत्र रोग विशेषज्ञ द्वारा कुल 29, नाक-कान-गला रोग विशेषज्ञ द्वारा कुल 08 तथा अन्य रोग संबंधी मरीजों का जांच-उपचार किया गया साथ ही 21 लोगों को दिव्यांग प्रमाण पत्र वितरण करते हुए 06 मरीजों को रेफर किया गया तथा किड़नी के 30 संभावित मरीजों का जांच हेतु रक्त नमुना लिया गया।