गरियाबंद-गरियाबंद ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद हफीज खान , राष्ट्रीय कृतिम गर्भाधान योजना कार्यक्रम में शामिल हुये ।ग्राम पंचायत मालगांव प्रांगण में राष्ट्रीय कृत्रिम गर्भाधानकार्यक्रम(NAIP) अंतर्गत कॉफ रैली(कृत्रिम गर्भाधान द्वारा उत्तपन्न उन्नत नस्लों के बछडे बछियों का प्रदर्शन)किया गया।इस अवसर पर गरियाबंद ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष हाफिज खान ने कहा कि राष्ट्रीय कृतिम गर्भाधान कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ज़्यादा से ज्यादा कृत्रिम गर्भाधान द्वारा नस्ल सुधार करके दुध उत्पादन में वृद्धि और पशुपालको की आर्थिक स्तिथी को सुदृण करना
है उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार किसानों की सरकार है छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हर वर्ग के लोगो की विकास की सोच रखकर योजना बना रहे है आज का यह राष्ट्रीय कृतिम गर्भाधान योजना से गौपालकों को काफी लाभ होगा।इस कार्यक्रम के अंत मे जनप्रतिनिधियों द्वारा , चरवाहों को भी सम्मान किया गया जिसमें पार्वती ध्रुव सरपंच मालगांव डॉ कवर , डॉ उमाशंकर साहू किसान दुकालू राम, रूपलाल ध्रुव शामिल