सरकार की गलत नीतियों के कारण देश में बढ़ती बेतहाशा महंगाई के विरोध में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस किया

0
278

गरियाबंद- मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण बढ़ी महंगाई पर पत्रकारवार्ता की बढ़ती महंगाई को लेकर विधायक धनेन्द्र साहू ने कहा – देश भर में बढ़ती महंगाई से आज आम जनता बहुत ही परेशान है। आम जनता जो रोज सुबह से शाम तक पेट्रोल, रसोई गैस की बढ़ती कीमत आज आसमान छू रहा है पेट्रोल , डीजल किसानों को धान बोने से लेकर धान काटने तक कि जरूरत है। साहू ने कहा कि मोदी सरकार केवल चंद्र लोगों को लाभ देने के लिए करोड़ों लोगों की जेब ढीली कर रही है। रसोई गैस सिलेंडर की बढ़ती महंगाई सब्सिडी तक नहीं मिलती पहले महिलाओं को धुंआ से बीमारी होने की बात कह कर उज्जवला गैस दिया गया महिलाओं के खाता में सब्सिडी दिया जाएगा मगर नही दिया जा रहा है साहू ने कहा कि केंद्र सरकार की कई योजनाओं से आम जनता बहुत ही परेशान हैं आम जनता को लाभ नही मिल रहा मुनाफाखोरी वाली नीति के कारण देश की जनता महंगाई से परेशान है , रोजमर्रा की समान कीमत दुगुनी हो गयी है ।

गरीब , किसान , मजदूर , आम आदमी ही नहीं । मोदी सरकार ने राहत देने के लिये कभी कोई योजना नहीं बनाया मोदी सरकार ने चंद उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिये योजना बनाया उसका क्रियान्वयन किया । देश में बिकने वाली दालें और खाद्य तेल का 70 प्रतिषत हिस्सेदारी सिर्फ एक ही उद्योगधराने अडानी का है । देश में उत्पादित कोयले का अधिकांश एकाधिकार प्रत्यक्ष – अप्रत्यक्ष तौर पर अडानी का है । महंगाई बढ़ने के जो 5 महत्वपूर्ण कारण है जो सीधे – सीधे मोदी सरकार के आर्थिक प्रबंधन से बने हैं 1 नोटबंदी – बिना सोच विचार किये नोटबंदी लागू किया गया जिसका दुष्परिणाम यह हुआ देश की अर्थव्यवस्था पटरी से उतर गयी । उद्योग धंधे , व्यापार चौपट हो गये जो आज तक नहीं सुधरे जिसके कारण महंगाई बढ़ी । जीएसटी मोदी सरकार के द्वारा कई स्लैब में लागू की गई जीएसटी जिसके चलते अनेक वस्तुओं के दाम बढ़ गये । केंद्र सरकार का आर्थिक प्रबंधन महंगाई बढ़ाने से टैक्स के कारण डीजल – पेट्रोल के दाम बढ़े जो महंगाई को बढ़ाने में बड़ा कारण बना । निजीकरण – निजी क्षेत्र को बढ़ावा देने वाली नीति के कारण सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियां हतोत्साहित हुई महंगाई बढ़ी मोदी सरकार पडोसी राज्यों से बेहतर तालमेल बनाने में विदेश नीति की असफलता – असफल साबित हुई जिसके कारण पड़ोसी राज्यों से आयात हो कर आने वाली महत्वपूर्ण सामाग्रियों के दाम बढ़े , महंगाई बढ़ी साल में – 32 प्रतिशत की बढ़ोतरी 12 रु . वाला साबुन 16 रू . हो गया । – 40 प्रतिशत बढ़ोतरी 10 रु . वाला साबुन 14 रु . हो गया । • नहाने का साबुन ● कपडा धोने का साबुन • कपड़ों के दाम में 58 प्रतिशत तक बढ़ोतरी • जूतों के दाम में – 25 प्रतिशत बढ़ोतरी ( 18 प्रतिशत जीएसटी के कारण ) • सोना 27 हजार प्रति 10 ग्राम ( तोला ) से बढ़कर 50 हजार रु . प्रति 10 ग्राम • चांदी 32 हजार रु किलों से बढ़कर 69 हजार रु प्रति किलों • मकान बनाने की लागत दुगुनी • 2013 तक 500 वर्ग फुट का मकान में अधिकतम लागत 3.5 लाख थी जो • आज यह 7.5 लाख तक पहुंच गयी • उर्वरक महंगे हुये 1 पोटाश 450 रु . में मिलता था 2 सुपर कम्पोस्ट 240 रु . में मिलता था 3 डीएपी 1200 रू . में मिलता था रेल टिकट में दुगुनी वृद्धि ● दवाओं का रेट बढ़ा है अब 1000 रू . लगभग अब 350 रु . लगभग अब 2500 रू . • डीजल के कारण बस भाड़े में वृद्धि • स्टील की कीमत बढ़ी • नये कृषि कानूनों के कारण जमाखोरी हो रही है और कृषि उत्पादों में मूल्य वृद्धि हो रही है । • डीजल के कारण मालभाड़े में वृद्धि हुई है । जिसके कारण लगभग सभी आवश्यक वस्तुये महगी है । • केवल सितंबर अक्टूबर 2021 महीने में 21 बार बढे पेट्रोल के दाम • 2021 में केवल एक साल में प्याज की कीमतों में 40 प्रतिषत की वृद्धि • हवाई जहाज के तेल से 30 प्रतिशत अधिक महंगा है आम आदमी का पेट्रोल – डीजल • अकेले 2021 में 205 रु . महंगा हुआ एलपीजी • बैंको में लेनदेन भी महंगा हुआ कांग्रेस शासनकाल में निः शुल्क था मोदी सरकार आने के बाद अतिरिक्त चार्ज लेना शुरू हुआ । • महिलाओं के सौंदर्य प्रसाधन में 80 प्रतिशत की वृद्धि । • कापी किताब स्टेशनरी में 70 प्रतिशत की वृद्धि । साहू ने कहा कुछ आवश्यक वस्तुओं की कीमतों का तुलनात्मक अध्ययन आपके समक्ष प्रस्तुत कर रहा हूं जिससे स्पष्ट हो जायेगा कि देश में मोदी सरकार आने के बाद महंगाई कितनी बढ़ी है । देश की तस्वीर आपके सामने है 2013 यूपीए 2021 भाजपा 2013 यूपीए 2021 भाजपा सरसो तेल सोयाबीन तेल सूरजमुखी तेल मूंगफली तेल वस्तु मूंग दाल आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि पेट्रोल कीमत 71.41 रु . 102 रू . डीजल कीमत 51 रु . कमर्शियल सिलिंडर [ घरेलू गैस सिलिंडर 90. W 10 रू . किलो 28 रु . किलो 2013 कांग्रेस सरकार 75 W 70 80 • प्लेटफार्म टिकट एक्सा . ड्यूटी 9.48 रु . 27.90 रू . एक्साइज ड्यूटी 3.56 21.80 यूपीए -1327 रु 410 70 % 2013 कांग्रेस सरकार 51.52 W 60.51 मोदी सरकार 2000 रु . 1000 रु कच्चा तेल 141 डालर प्रति बैरल 82 डालर प्रति बैरल कच्चा तेल 141 डालर प्रति बैरल 82 डालर प्रति बैरल 2021 भाजपा सरकार 160 W 200 40-80 रु . किलो 45 रू . किलो 2021 भाजपा सरकार 106.2 6 . 2021 बढ़ती महंगाई को लेकर आज प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया। सभी कार्यकर्ताओं के साथ विधायक धनेंद्र साहू, भाव सिंग साहू , हाफिज खान उर्फ पिंटू , प्रेम सोनवानी, नरेन्द्र देवांगन, ओम राठोर, अमित मिरी, अमृत पटेल, चंद्रभूषण चौहान, राजेश साहू, डिलेश्वर देवांगन, मुकेश रामटेके, अवधराम यादव, नंदू गोश्वामी, घनश्याम ओगरे, नेपाल यादव ,खुमेश पटेल, वीरेंद्र सेन ,