गरियाबंद- जिला श्रम विभाग द्वारा सूचना के अधिकार लगाने पर गलत जानकारी दिया जा रहा है। बोलने पर एक दूसरे पर लांछन लगाकर भ्रमित किया जा रहा है निर्धारित शुल्क जमा किया गया चालान 7/10/21 जमा करने के बाद भी अभी तक जानकारी देने में आना कानी किया जा रहा है। सवाल यह उठता है कि आवेदन में जो जानकारी चाही गई है उसे ठीक से पड़ कर उसी के अनुसार जानकारी देनी चाहिए ।लेकिन कोई भी जानकारी उठा कर दिया जा रहा ( छायाप्रति) फ़ोटो कॉपी एक दम धुंधला है धुंधला होने के कारण स्पष्ट नही है । जब दो रुपये प्रति कॉपी ले रहे हैं उसके बाद भी फ़ोटो कॉपी में कुछ नहीं दिख रहा है श्रम विभाग के पदाधिकारी द्वारा कहा जा रहा है हमारे पास यह जानकारी नहीं है तो लिखित में नही दे रहे हैं जब कि हम उनसे सब लिखित में मांग रहे हैं। चाही गई जानकारी को जिस प्रकार से मांगी गई हैं उस प्रकार से नही दिया जा रहा है। हितग्राहियों की A4 साईज की फ़ोटो को थमा रहे हैं जो मांगा नही गया है। आवेदन में लगा हुआ फ़ोटो होनी चाहिए। विभाग द्वारा सूचना का अधिकार को मजाक उड़ाया जा रहा है। आवेदन को अच्छे से पढ़ते नहीं या फिर कुछ और ही मामला है ?