ठगी के आरोपी युवक गिरफ्तार पुलिस की मेहनत लाई रंग मिली सफलता

0
342

गरियाबंद- जिला में कृषि विस्तार अधिकारी से 652000 रूपये की आनलाईन ठगी के आरोपियों को टिकमगढ़ मध्यप्रदेश से पकड़ने कर मैनपुर पुलिस को मिली सफलता। राम जी साहू पिता निर्भय राम साह इन 60 वर्ष साकिन हरदीभांठा के द्वारा पुलिस अधीक्षक के समक्ष शिकायत आवेदन मिलने पर शिकायत आवेदन जांच हेतु थाना मैनपुर को दिया गया शिकायत आवेदन कि जांच पर आवेदक द्वारा बताया गया कि अज्ञात मोबाईल धारक द्वारा स्वयं को सीनियर ऑफिसर एयरटेल कंपनी आर 0 के 0 बुंदेला जिसका आफिस विजय नगर इंदौर मेट्रो टावर सेक्टर नंबर 2 ग्लॉक नंबर 75 इंदौर मध्य प्रदेश में है बताकर तथा अन्य नंबर धारक द्वारा स्वयं को जूनियर मैनेजर एवं सहायक मैनेजर एयरटेल कंपनी तिवारी बताकर दिनांक 25-06-2019 को उसके मोबाइल नंबर 9981949241 पर मैसेज भेज कर , कि आप जीत चुके हैं 2,85,000 रूपये और पल्सर बाइक ईनाम , एवं मो 0 नं 0 9109207642 के धारक द्वारा बार – बार फोन लगाकर 15-16 लाख रूपया मिलेगा कहकर अब तक कुल 6,52,100 रूपया जमा कराकर पैसा आपके खाता में वापस कर दिया जावेगा जमा कराते गये किन्तु प्रार्थी के खाता में किसी भी प्रकार से अनावेदकगण द्वारा रकम वापस नहीं किया गया एवं प्रार्थी रामजी साहू के साथ धोखाधड़ी किया गया कि उक्त रिपोर्ट पर शिकायत जांच पर आरोपीगण के विस्ट अपराध धारा 420 , 34 भादवि का घटित करना पाये जाने से अपराध याना मैनपुर में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया कि प्रकरण में पुलिस अधीक्षक श्रीमति पारूल माथुर द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो के निर्देशन

में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मैनपुर डण्डे एवं थाना प्रभारी मैनपुर हर्षवर्धन सिंह बैस तथा स्टाप सउनि हिमाचल सिंह धुव आर 0 मियलेश नागेश एवं आर 0 प्रदीप कुरेटी की टीम गठित कर अपराध विवेचना में लगाया गया जिस कड़ी में सर्वप्रथम संदिग्ध मोबाईल नंबरो का लोकेशन लिया गया कि लोकेशान लेने पर सभी का लोकेशन लिधौराखाश टिकमगढ मध्यप्रदेश होना पाये जाने पर तथा खातो की जानकारी लेने पर खाताधारक का नाम गौतम वर्मा पिता बलदाउ सिंग वर्मा निवासी बेमेतरा तथा ईशू कुमार साहू पिता धनीराम निवासी ग्राम करगा पाना कुस्ट जिला धमतरी ज्ञात होने पर आरोपियों की धर पकाड हेतु सनि हिमाचल पुव के निर्देशन में टीम लिधौराखास टिकमगठ मध्यप्रदेश पर बेमेतरा तथा अभनपुर कुस्ट धमतरी के लिये रवाना कि गई जो संदेही नंबरों के लोकेशन के आधार पर लिधौराखास जाकर आरोपी सिद्धार्थ यादव पिता किशन लाल यादव उम 22 वर्ष को घेराबंदी कर पकड़ी जिसने अपना अपराध करना स्वीकार किया एवं बताया कि वह तथा उसका साथी अजय यादव ही नाम एवं मीम बदल – बदल कर प्रार्थी रामजी साहू से बात किया करते थे साथ ही घटना में प्रयुक्त ए 0 टी 0 एम 0 कार्ड पर्व सीम को उसके द्वारा तोड़कर जला देना बताया गया किन्तु उसके कब्जे से सहयोगी आरोपी गौतम वर्मा के द्वारा भेजे गये ए 0 टी 0 एम 0 कार्डों के खाली लिफाफे प्राप्त हये जिन लेकर एवं बेमेतरा से आरोपी गौतम वर्मा की धर पकड़ कर उससे भी पूछताछ करने पर उसने भी अपना अपराध करना स्वीकार किया एवं घटना में प्रयुक्त खातो का पासबुक तथा ए 0 टी 0 एम 0 कार्ड तथा सीम भेजने की पोस्ट आफिस की रसीद दिखाई जिसे भी साथ लेकर अभनपुर जाकर आरोपी ईश् कुमार साहू में घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उसने भी अपना अपराध करना स्वीकार किया एवं घटना में प्रयुक्त एस 0 बी 0 आई 0 खाते का 03 नफर पासबुक दिखाया तथा ए 0 टी 0 एम 0 कार्ड एवं सीम भेजने की रसीद दिखाई जिसे भी लेकर थाना आमद आने पर तीनो आरोपियों से सख्ती से पुछताछ करने पर समक्ष गवाहान मनोज निर्मलकर एवं खिलावन साहू के मेमोरण्डम कथन लेकर आवश्यक जप्तीयां करने पर अपराध धारा सदर का पाये जाने से प्रकरण में समय 11.40 से 12.00 बजे तक विधिवत गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना जरिये आर 0 एम 0 के परिजनो को दी गई कि प्रकरण में धारा 120 जी तथा 201 भादवि जोडी गई कि प्रकरण में एक आरोपी अजय यादव फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिये मुखबिर लगाये गये हैं एवं जल्द ही गिरफ्तार की जायेगी कि वर्तमान में गिरफ्तार किये गये तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है उक्त अपराध विवेचना में माननीय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय संतोष महतो के निर्देशन में लगातार टिकमगढ के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से सम्पर्क कर आरोपियों की गिरफ्तारी मैं महती भूमिका निभाई गई है कि उक्त अपराध विवेचना में थाना प्रभारी मैनपुर हर्षवर्धन सिंह बैस , सउनि हिमाचल ध्रुव , प्र.आर. विनोद नरेटी , प्र.आर. दिलीप सिन्हा , आर 0 मिथलेश नागेश , आर 0 प्रदीप कुरेटी सायबर सेल स्टाफ – भूपेन्द्र दीवान , खिलेषा सोनी , सतीश , तरूण , व कमलेश की सराहनीय भुमिका रही है । गिरफ्तार आरोपी :
गौतम वर्मा पिता बलदाउ सिंह वर्मा ग्राम लोलेशरा थाना व जिला बेमेतरा ।
ईशू कुमार साहू पिता धनीराम साहू उम 24 वर्ष ग्राम करगा थाना कुरुद जिला धमतरी ।
सिद्धार्थ यादव पिता किशन लाल यादव उम 22 वर्ष ग्राम अन्तपुरा थाना लिधोरा जिला टिकमगढ